सरमथुरा के गांव तेजापुरा पंचायत खरौली में कृषक राम सहाय जी के खेतों में पानी की कमी के चलते विगत कई वर्षों से खेती नहीं होती बंजर भूमि को देख बढ़े दुखी रहते है.

हम ने भी ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए किसानों की आमदनी बढ़ानी है तो पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी और पीएमकीएसवाई के तहत फार्म पौंड का निर्माण करवाया दिया एक हल्की सी वर्षात हुई उस में ही लगभग 7 लाख लिटर पानी स्टोर भी हो गया यदि एक और वर्षात होगी तो उस में ये ओवर फ्लो हो जाएगा.

इस पानी से किसान 4-5 बीघा क्षेत्र में आसानी से फसल ले सकता है हमारा हमेशा एक उद्देश्य रहता है हमें प्रत्येक ढाणी गांव पंचायत और तहसील में सिर्फ एक आदमी की तलाश रहती है जो हमारे अनुसार कार्य कर सके और योजनाओं का लाभ ले सके जब हम एक आदमी मिल जाता है तो बाकी के लोग तो उस एक को देख कर फालो करने लग जाते है और धीरेधीरे पब्लिक ही प्रचारप्रसार करने लग जाती है.

लोगों में जागरूकता लाने के लिए आप को वन टू वन होना पड़ेगा औफिस में बैठ कर यदि हम जागरूकता की कल्पना करें तो शायद ये संभव नहीं है आप को किसानों का भरोसा जितना पड़ेगा आप अधिकारी नहीं किसान पुत्र बन कर उन से मिलेंगे तो वे निश्चित रूप से आप पर भरोसा करेंगे.

यहां धौलपुर के ढांग क्षेत्र में जहां लोग जाने से डरते है वहां कृषि विभाग की योजनाओं का बेतरीन तरीके से क्रियान्वयन करना और उन लोगों को लाभ पहुंचाना जो आजादी से आज तक ये नहीं जानते कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...