बड़वानी : बड़वानी जिले में एकीकृत बागबानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न घटकों जैसे संकर सब्जी व मसाला क्षेत्र विस्तार, पुष्प व प्याज क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती पौली हाउस, शेडनेट हाउस, शेडनेट हाउस में सब्जी की खेती, जैविक खेती वर्मी बेड इकाई और कृषि यंत्र पावर नैपसैक स्प्रेयर, फल बंच कंवर, वीड मेट, इको फ्रेंडली लाइट ट्रैप, सोलर क्रौप ड्रायर, जीर्णोद्धार के लिए औनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
उपसंचालक उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इच्छुक किसान एमपी एफएसटीएस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद किसान आईडी से योजना से संबंधित आवेदन कर सकते हैं. हितग्राहियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी, खसरा बी-1, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो एवं जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं.
किसान अधिक जानकारी के लिए अपनेअपने विकास खंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. उपसंचालक उद्यान ने जिले के सभी पात्र किसानों से समय पर आवेदन करने की अपील की है, ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें.