Farm Pond Scheme: पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) काफी मददगार साबित होगी, क्योंकि इस योजना के लिए 50 फीसदी सब्सिडी भी मिल रही है. अगर आप करना चाहते हैं अपने खेतों की समय पर सिंचाई तो आज ही करें आवेदन.

क्या है इस योजना का खास मकसद

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सिंचाई समस्या का समाधान करने और बरसात के पानी का संरक्षण कर उसका उपयोग खेतों की सिंचाई में हो सके, इसलिए यह तालाब योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में तालाब बनवाने के लिए आर्थिक मदद के रूप में सब्सिडी दी जा रही है, ताकि जरूरत के समय किसान तालाब में जमा किए गए पानी से फसलों की सिंचाई आसानी कर सके.

क्या है खेत तालाब योजना

खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसानों को लघु तालाब बनाने पर 50 फीसदी सब्सिडी देती है. तालाब योजना के लिए लगभग 1,05,000 की लागत आंकी गई है. जिसके लिए किसानों को 52,500 रुपए तक का अनुदान मिलता है. इस योजना में विशेष बात है कि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाता है, जिनके खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली लगी है.

पंप सेट पर भी अनुदान, लाभकारी स्कीम

इस योजना के तहत चयनित किसानों को पंप सेट खरीदने पर भी सब्सिडी दी जाती है. पंप सेट की कीमत का लगभग 50 प्रतिशत, अधिकतम 15,000 रुपए तक का अनुदान राज्य सरकार देती है. इससे तालाब में जमा पानी को खेतों तक पहुंचाना आसान हो जाता है.

कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

यह योजना उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए है और लाभार्थी किसान के खेत में कम से कम 7 वर्ष पहले कृषि विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित होनी चाहिए और वह वर्तमान में चालू स्थिति में हो, केवल वही किसान योजना का लाभ ले पाएंगे.

इस योजना में होगा अतिरिक्त मुनाफा

खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) से किसान सिंचाई के अलावा तालाब में सिंघाड़े की भी खेती कर सकते हैं, मछलीपालन कर सकते हैं और जल संचयन के माध्यम से खेतों की उपज बढ़ा सकते हैं, इसलिए इस योजना में कई अतिरिक्त लाभ मिलने की भी गुंजाइश है, जो आपकी आमदनी में कहीं अधिक मुनाफा भी कर सकता है.

कैसे करें आवेदन

खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) के लिए किसान को सबसे पहले कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना है. पंजीकरण के दौरान खेत तालाब के लिए निर्धारित 1,000 रुपए की टोकन राशि जमा करनी होती है. इसके बाद संबंधित खेत की खसरा और खतौनी, आधारकार्ड सहित जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

खेत तालाब योजना (Farm Pond Scheme) के तहत किसानों के पास उनका खुद के पानी होगा, जिससे जब जरूरत हो वह अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं. इसके अलावा उसके साथ किए जाने वाले अन्य काम भी किसान की आमदनी बढ़ाने का काम करेंगे और बरसात के पानी का सरंक्षण कर आप एक अच्छे किसान बन एक मिसाल भी कायम करेंगे, जिससे अन्य किसानों को भी आपसे प्रेरणा मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...