भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय में 25वीं प्रसार शिक्षा परिषद की बैठक कुलपति डा. डीआर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिस में बैठक में स्वागत भाषण देते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक डा. आरके सोहाने ने सभा को विश्वविद्यालय के प्रसार गतिविधियों से अवगत कराया. साथ ही, सफरनामा फिल्म के माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया.

मुख्य अतिथि के तौर पर एआरआई, पूसा, नई दिल्ली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. डीके सिंह ने शिरकत किया, साथ ही, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के पूर्व निदेश प्रसार शिक्षा डा. धूम सिंह ने भी बैठक में भाग लिया.

आईसीएआर, अटारी, पटना के निदेशक डा. अंजनी कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से हुए प्रसार कार्यों की समीक्षा की.

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमारे वैज्ञानिक बदलते मौसम, बाजार और किसानों के हालात को देखते हुए प्रस्ताव ले कर आए," उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के साथसाथ सभी महाविद्यालयों और क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों पर एटिक सेंटर खुलेगा, जिस में विश्वविद्यालय द्वारा तैयार बीज, प्रकाशन एवं अन्य उत्पाद भी उपलब्ध होंगे.

Youtube

बैठक में प्रसार शिक्षा निदेशक डा. आरके सोहाने ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रसार कार्यक्रम पूरे बिहार के किसानों के हित में ध्यान रख कर चलाए जा रहे हैं.

विश्वविद्यालय से उतीर्ण एक पूर्व छात्रा मीनाक्षी ने अपने द्वारा शुरू किए गए मखाना स्टार्टअप से सभा को अवगत कराया एवं अन्य कृषि छात्रछात्राओं से नौकरी मानसिकता से निकल कर अपार संभनाओं से भरा कृषि स्टार्टअप की ओर ध्यान देने को कहा.

प्रगतिशील किसानों में विनीता देवी, सुधांशु कुमार और आनंद ठाकुर ने बैठक में हिस्सा लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...