लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश में कृषि कुंभ का आयोजन किया गया था, जिस की देशभर में सराहना हुई. इसी प्रकार प्रदेश में कृषि कुंभ 2.0 को वैश्विक समारोह बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह आयोजन बीज बाजार तक और दुनियाभर में कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीक से ले कर नवाचार तक की जानकारी देने वाला होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विचार अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के साथसाथ देश के हर राज्य की भागीदारी कराई जानी चाहिए. हर राज्य में कृषि क्षेत्र में हो रहे बेस्ट प्रैक्टिस को यहां प्रदर्शित किया जाए. इस से हमारे किसान तकनीकी दृष्टि से और अधिक संपन्न हो सकेंगे.

उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में सम्भावित है, जिस का मुख्य कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में होगा. इस से पहले नई दिल्ली में कर्टेन रेजर इवेंट भी आयोजित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 में 2 लाख से अधिक किसानों की प्रतिभागिता कराई जाए. भारत सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कृषि व उस से जुड़े सैक्टरों की ख्यातिप्राप्त कंपनियों/ संस्थाओं, सभी कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों, प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन के वैश्विक स्वरूप पर चर्चा करते हुए कहा कि जापान, इजरायल, क्रोएशिया, पोलैंड, पेरु, जर्मनी, यूएसए, फिलीपींस, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया जैसे देशों में खेतीकिसानी को ले कर अनेक अभिनव कार्य हो रहे हैं. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तर्ज पर संबंधित देशों में भारतीय दूतावासों / उच्चायोग से संपर्क कर इन देशों को उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 में कंट्री पार्टनर के रूप में सहभागी बनाने के प्रयास किए जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...