ट्रैक्टर खेती में काम आने वाला खास यंत्र है. अनेक कृषि यंत्र ऐसे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है, बिना ट्रैक्टर के वे यंत्र बेकार हैं.

पर साथ ही ट्रैक्टर खासा महंगा आता है, जिसे खरीदना सब किसानों के बस में नहीं है. भारत सरकार का सोचना है कि खेती में ज्यादा से ज्यादा कृषि यंत्रों का इस्तेमाल हो, जिस से खेतीकिसानी के काम करने में आसानी हो और काम भी समय से हो जाएं.

ऐसे ही मकसद को ले कर सरकार देश के किसानों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाओं को समयसमय पर लाती है. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना एक ऐसी योजना है, जो देश के किसानों की मदद करती है. जो किसानों के लिए ट्रैक्टर खरीदने की राह आसान करती है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है.

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना उन जरूरतमंद किसानों के लिए है जो ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते. किसान ट्रैक्टर योजना 2023 की शुरुआत के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति में तेजी लाना और भारत की कृषि को गति देना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20 से 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाती है. यह योजना देश के कई राज्यों में अपने स्तर पर चल रही है.

किसान कैसे करें आवेदन

देश का कोई भी किसान जो खेती के काम के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहता है, वह इस स्कीम के जरीए अपना आवेदन जमा कर सकता है. आवेदन के बाद यदि वह पात्रता मानदंड को पूरा करने में सफल होता है, तो उसे ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20 से 50 फीसदी सब्सिडी राशि मुहैया कराई जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...