उदयपुर : 16 सितंबर, 2023 को पशु उत्पादन विभाग, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया़. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थागत विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना द्वारा वित्त पोषित स्नातक छात्रों के लिए आयोजित किया गया. कुल 30 छात्रों को कुक्कुटपालन में उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने अपने उद्बोधन में कुक्कुटपालन की उद्यमिता विकास में अपार संभावनाओं के बारे में बताया. साथ ही, विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु रोजगारपूरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया.

इस अवसर पर डा. पीके सिंह, परियोजना प्रभारी संस्थागत विकास योजना, एवं डा. एसएस शर्मा, अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय ने अपने विचार व्यक्त किए.

कार्यक्रम की शुरुआत में डा. सिद्धार्थ मिश्रा, आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष, पशु उत्पादन विभाग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. समारोह के दौरान कुक्कुटपालन पुस्तक का विमोचन कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा अन्य अतिथियों, महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया.

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए. इस अवसर पर डा. लोकेश गुप्ता, डा. जगदीश लाल चौधरी और डा. एमसी माथुर ने अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम का संचालन डा. शालिनी पिलानिया ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में डा. लक्ष्मण जाट ने समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...