कृषि मित्र ड्रोन: आज के समय में सभी किसानों द्वारा ड्रोन खरीदना बड़ा कठिन है, क्योंकि इस की कीमत आज के समय में लगभग 3 लाख से 10 लाख रुपए तक हो सकती है, लेकिन आज अनेक ड्रोन कंपनियां हैं, जो किसानों को ड्रोन की सर्विस देती हैं. अगर आप अपने खेत में कीटनाशकों का छिड़काव कराना चाहते हैं या अन्य कोई काम है तो ड्रोन कंपनियों की मदद ले सकते हैं. ये कंपनियां प्रति एकड़ के हिसाब से आप से कुछ दाम लेंगी.

खेती में ड्रोन का इस्तेमाल कीटनाशक छिड़कने , खाद का  छिड़काव और  फसलों की बोआई के लिए खासतौर पर किया जाता है. इस के अलावा ड्रोन से फसल की मौनिटरिंग यानी देखरेख भी की जाती है.

ड्रोन के खेती में इस्तेमाल से अनेक फायदे भी हैं, जैसे कीटनाशक की बरबादी नहीं होती और पूरे खेत में एकसमान छिड़काव होता है, वह भी एकदम सुरक्षित तरीके से. पहले किसान को स्प्रेयर से यही काम करना होता था तो उस के अनेक  नुकसान किसान को भी होते थे. लेकिन अब  काम औटोमैटिक तरीके से होता है तो किसान की सेहत भी ठीक रहती है.

कृषि मित्र ड्रोन

कृषि मित्र एक मजबूत डिजाइन वाला पेशेवर छिड़काव ड्रोन है. यह कृषि क्षेत्र में कीटनाशकों और उर्वरकों के छिड़काव के लिए डिजाइन किया गया एक उन्नत ड्रोन है, जो आसान अनुकूल सौफ्टवेयर पर काम करता है. यह फसल निगरानी के साथसाथ अपना काम बखूबी करता है.

यह 10 लिटर वजन तक कीटनाशक को ले जाने में सक्षम है और इस का कुल वजन 24.9 किलोग्राम है. इस की उड़ान अधिकतम 14 मिनट तक है. यह ड्रोन 6 एकड़ खेत को एक घंटे में स्प्रे कर सकता है.

इस में स्प्रे के लिए 4 नोजल सिस्टम लगे हैं और यह 3 मीटर तक स्प्रे कर सकता है. जीपीएस प्रणाली से जुड़े इस ड्रोन को 1 किलोमीटर की रेंज तक रह कर औपरेट किया जा सकता है.

इस की उड़ान की गति 10 मीटर प्रति सैकंड तक है और यह 49 फुट की ऊंचाई तक जा सकता है.

कम बैटरी होने पर भी खुद ही भूमि पर वापसी कर सकता है और किसी कारण से अगर ड्रोन से संपर्क टूट जाए तो उस अवस्था में भी यह वापस आ सकता है.

अधिक जानकारी के लिए आप इस वैबसाइट या इस फोन नंबर : +91-8810538822 पर संपर्क कर सकते हैं.

कृषि ड्रोन पर सब्सिडी

सरकार द्वारा कृषि संस्थानों को किसान ड्रोन की खरीद के लिए कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान, आईसीएआर  संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को इस तकनीक के प्रसारप्रचार के लिए 100 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. इस के अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत महिलाओं व पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को ड्रोन की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी या अधिकतम 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं. सामान्य वर्ग के किसानों के लिए ड्रोन की खरीद पर अधिकतम 4 लाख की सहायता राशि और 40 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...