देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए, खासकर ग्रामीण युवाओं को विकास की राह में अग्रसर करने के लिए कोशिशें की जाती रही हैं. इसी सिलसिले में कृषि मंत्रालय की तरफ से एक नई योजना शुरू की गई है, जिसके तहत अब गांव स्तर पर सॉयल टेस्टिंग लैब खोली जा सकेंगी. पढ़िए, इससे जुड़ी पूरी जानकारी-
क्या है योजना
कृषि मंत्रालय की मदद से शुरू की गयी इन सॉयल टेस्टिंग लैब्स को ग्रामीण युवा, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, RAWE प्रोग्राम के तहत ट्रेन्ड कृषिसखी, कृषि विश्वविद्यालयों के स्टूडेंट्स और पैक्स से जुड़े एंटरप्रेन्योर्स चला सकते हैं.
कितनी आएगी लागत
विलेज लेवल मिट्टी परिक्षण लैब स्थापित करने की कुल लागत 1.5 लाख रुपए तय की गई है. इसमें 1 लाख रुपए मिट्टी की जांच के लिए जरूरी मशीनें और एक साल के सालाना मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट (एएमसी) पर खर्च होंगे, जबकि 50,000 रुपए का प्रयोग डिस्टिल्ड वाटर, pH मीटर, कंडक्टिविटी मीटर, इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस, ग्लासवेयर और बाकी जरूरी सामग्री खरीदने में किया जाएगा. राज्य सरकार यह पूरी राशि लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरीए से मुहैया कराएगी.
योजना का मकसद
इस स्कीम का मकसद किसानों को गांव में ही सस्ती और आसान मिट्टी की जांच की सुविधा प्रदान करना है, ताकि दूर न जाना पड़े. साथ ही, इस सुविधा से किसानों को समय पर सटीक रिपोर्ट भी मिल सकेगी.
इस योजना का फायदा क्या होगा
लैब की रिपोर्ट के आधार पर मिट्टी में उर्वरकों और पोषक तत्वों की सही मात्रा तय की जा सकेगी. किसानों में मिट्टी की गुणवत्ता और मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. उनकी इनपुट कॉस्ट कम करके उत्पादन में इजाफा किया जा सकेगा. इसके अलावा गांव के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
सॉयल टेस्टिंग लैब के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को विज्ञान विषय के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही, उसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग की जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास खुद की जगह या कम से कम 4 साल का रेंट एग्रीमेंट हो.
कैसे करें आवेदन?
आप कैसे कर सकते हैं आवेदन, ये जानने के लिए समझे पूरी प्रक्रिया –
• जगह की पहचान करें
आवेदक सबसे पहले VLSTL स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान/जमीन की पहचान करे.
* डॉक्यूमेंट तैयार करें
जमीन से जुड़े दस्तावेज़ और उपकरण खरीद के आवश्यक कागज़ात तैयार करें.
* जिला स्तर पर आवेदन जमा करें
तैयार डॉक्यूमेंट्स को District Executive Level Committee के पास जमा करें.
* जांच प्रक्रिया
जिला समिति आपके प्रस्ताव और दस्तावेज़ों की पूरी तरह से जांच करेगी.
* राज्य स्तर से अनुमोदन
सभी दस्तावेज़ सही पाए जाने पर State Level Executive Committee द्वारा लगभग 1 महीने के भीतर अप्रूवल जारी किया जाएगा.
* वित्तीय सहायता जारी
अनुमोदन के बाद राज्य सरकार एक हफ्ते के भीतर फाइनेंशियल सहायता जारी करेगी.
* रसीदें जमा करें
लाभार्थी को फंड प्राप्त करने के 15 दिनों के भीतर उपकरण और सामग्री की खरीद से संबंधित बिल/रसीदें जमा करनी होंगी.
VLSTL योजना के आवेदन की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है. आवेदकों को केवल सही डॉक्यूमेंट तैयार कर निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी चरण पूरे करने होते हैं. मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार तेजी से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है.यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो दिशानिर्देश के अनुसार सभी दस्तावेज़ तैयार कर प्रक्रिया तुरंत शुरू करें.





