Krishi Vaniki Yojna : सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए समय-समय पर अनेक योजनाएं लाती रहती है, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. ऐसी ही एक योजना है जिसमें किसानों को मिलेगा 6 गुना फायदा. अगर आप उठाना चाहते हैं मौके का फायदा, तो पढ़िए यहां खास जानकारी.

कृषि वानिकी योजना

किसानों की आय बढ़ाने और हरियाली बढ़ाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है. किसान नजदीकी वन विभाग की नर्सरी से आसानी से पौधे ले सकते हैं.

कहां मिलेंगे पौधे

सरकार ने किसानों के लिए कृषि वानिकी योजना (Krishi Vaniki Yojna) शुरू की है, जिसके तहत केवल 10 रुपए में पौधा किसानों को मिलेगा, जो किसानों की आय बढ़ाने का काम करेगा और आस-पास में हरियाली भी बढ़ेगी. यह योजना किसानों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है, जिससे खेतों में हरियाली बढ़ेगी और आने वाले समय में आमदन के नए रास्ते भी बनेंगे. इसके लिए किसान अपने नजदीकी वन विभाग की नर्सरी से संपर्क करना होगा जहां से वे आसानी से पौधे ले सकते हैं. फिलहाल यह योजना उत्तर बिहार के सभी जिलों के लिए मान्य है.

किसानों को मिलेगा लाभ

यह योजना किसानों के लिए कमाई का अच्छा अवसर है. इस कृषि वानिकी (पोपलर ETP) योजना के तहत किसानों को सिर्फ 10 रुपए की सुरक्षित राशि जमा करानी होगी, जिसके बदले आपको पोपलर के पौधे मिलेंगे. इस योजना की खास बात यह है कि अगर 3 साल बाद आपके लगाए गए 50 फीसदी या उससे ज्यादा पौधे सुरक्षित पाए जाते हैं तो सरकार आपको प्रति पौधा 60 रुपए के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देगी. यह योजना किसानों को पेड़ लगाने के लिए बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है, जो किसानों के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बनेगी.

पौधे खरीद सकेंगे किसान

किसान पौधारोपण के लिए अपनी मनपसंद के पौधे खरीद सकेंगे, जो किसानों की आमदनी में इजाफा करने का काम करेंगे. सरकार की ओर से ये पौधे वन विभाग की नर्सरी से उपलब्ध कराए जाएंगे. यहां से किसान विभिन्न प्रकार के पौधे खरीद सकते हैं, जैसे— शीशम, अमरूद, आंवला, नीबू, महोगनी, सागवान, जामुन, कचनार, आम, नीलगिरी, नीम, कदंब, पीपल, बड़, बहेड़ा और पलाश आदि के पौधे खरीद सकते हैं. योजना के तहत किसानों को कम से कम 100 पौधे खरीदना जरूरी है.

क्या कागजात हैं जरूरी

योजना का लाभ पाने के लिए किसान को जमीन के कागजात की फोटोप्रति, आधारकार्ड या वोटर आईडी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि की जरूरत होगी. उसके बाद किसान को फॉर्म भरकर अपने नजदीकी वन प्रमंडल कार्यालय या वन प्रक्षेत्र कार्यालय में जमा कराना होगा. फिर आपको जरूरी कार्यवाही करने के बाद पौधे मिल जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए किसान अपने स्थानीय वन प्रमंडल या वन प्रक्षेत्र कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर 0612-2226911 कॉल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...