Foot and Mouth Disease : भारत के मुंह और खुर रोग (Foot and Mouth Disease) नैटवर्क इकाइयों की 32वीं वार्षिक समीक्षा बैठक 14–15 अक्तूबर 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित की गई, जिस की अध्यक्षता डा. आर. भट्टा, उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान), आईसीएआर ने की. बैठक में डा. दिवाकर हेमाद्री, सहायक महानिदेशक (पशु स्वास्थ्य), डा. अशोक कुमार, पूर्व एडीजी (एएच) और डा. आरपी सिंह, निदेशक, आईसीएआर-एनआईएफएमडी, भुवनेश्वर, के साथ डीएएचडी, भारत सरकार के अधिकारी भी उपस्थित थे.
लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 32 नैटवर्क केंद्रों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. डा. स्वाति दहिया, प्रिंसिपल इन्वैस्टिगेटर और प्रभारी, मुंह और खुर रोग (Foot and Mouth Disease) प्रयोगशाला, लुवास, ने जनवरी, 2024 से केंद्र द्वारा किए गए अनुसंधान और डायग्नोस्टिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया.
लुवास वैज्ञानिकों के कार्य को वैज्ञानिक कठोरता और प्रभावशाली प्रकाशनों के लिए विशेष रूप से सराहा गया. LUVAS FMD E-Loss Calculator App, जो Google Play Store पर उपलब्ध है, को ICAR–NIFMD द्वारा मान्य और स्वीकृत किया गया, जिस का उपयोग मुंह और खुर रोग (Foot and Mouth Disease) प्रकोप के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाने में किया जा सकता है.
डा. स्वाति दहिया, डा अंशुल लाठर और डा. नीलम रानी, पशु चिकित्सक, पशु पालन विभाग, हरियाणा, को आईसीएआर-एनआईएफएमडी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रोफिशिएंसी परीक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया, जिस में लुवास का मुंह और खुर रोग क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने वाले 12 में से एक प्रमुख केंद्र रहा.
डा. नरेश जिंदल, निदेशक अनुसंधान, लुवास, ने वैज्ञानिकों की रोग सर्विलांस, उन्नत डायग्नोस्टिक्स, आणविक विश्लेषण और प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में की गई कोशिशों की सराहना की.





