देश के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन देश के कई इलाकों में मौसम में उतार – चढ़ाव जारी है. सामान्य तौर पर बारिश का मौसम भी समाप्त हो गया है. लेकिन देश के कई राज्यों में बारिश का अभी भी आना – जाना लगा हुआ है. मौसम विभाग ने आज के मौसम का क्या बताया है हाल, जानिएं –
दिल्ली – एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग ने देश के एक दर्जन राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना बताई है. देश के उत्तरपूर्वी राज्यों में मौसम के कारन किसानों की परेशानियां बढ़ सकती है. वहीं आजकल दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध छाए रहने की उम्मीद बनी हुई है. प्रदूषण के चलते एक्यूआई बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक आसमान में धूप – छांव का खेल जारी रह सकता है किन्तु आने वाले दिनों में प्रदूषण में कमी आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
लोगों से अपील है कि घर से बाहर निकलने पर इन दिनों मास्क का इस्तेमाल करें. सुबह – शाम सैर पर जाते समय भी सावधानी बरतें.
कैसा होगा यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज सहित अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर खत्म हो गया है. सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा बना रह सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है, तेजी से हवाएं भी नहीं चलेंगी.
उत्तराखंड के मौसम के हाल
उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने की उम्मीद है. चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी उम्मीद है. खासकर आज और कल पहाड़ी जिलों में बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं. मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है और पर्वतीय इलाकों में शीत लहर महसूस की जा सकती है.
बिहार में मौसम और चुनावी पारे की अठखेली
बिहार में आजकल चुनावी पारा चढ़ा हुआ है. अगर मौसम की बात करें तो अगले 3-4 दिनों तक बिहार में मौसम सामान्य रहने की संभावना है. बरसात की चेतावनी नहीं है, हल्की ठंड के चलते सुबह – शाम हल्का कोहरा बना रह सकता है. हवा का रुख उत्तर – पश्चिमी रहेगा जिससे ठंड महसूस होगी.
मध्य प्रदेश में होगी बारिश
विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक बादलों का आना – जाना लगा रहेगा और बारिश भी जारी रह सकती है. 5 से 6 नवंबर को तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने के आसार हैं.
हरियाणा का बदलता मौसम
हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और उत्तर – पश्चिमी विभोक्ष के चलते ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होने की भी उम्मीद है. जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. इस समय हरियाणा में दिन में हल्की से मध्यम गरमी और रात में ठंड होगी. मौसम में प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता खराब रहने की संभावना है.
अन्य राज्यों के कैसे रहेंगे हालात?
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
#India weather today #rain alert #cold wave #temperature update, #IMD forecast





