आज देश की 65 से 70 फीसदी आबादी किसी न किसी रूप से ग्रामीण परिवेश से जुड़ी है. सबसे ज्यादा सरकारी बजट कृषि क्षेत्र को दिया जाता है. सरकार का फोकस भी कृषि क्षेत्र पर अधिक है. इससे साफ दिख रहा है कि कृषि क्षेत्र रोजगार का एक विशाल हब है, इसलिए कृषि क्षेत्र में आप बड़े से बड़ा पद पा सकते हैं. जरूरत है केवल सही राह चुनने की. कृषि क्षेत्र में क्या कोर्स किए जा सकते हैं, जानिएं –

12वीं बाद करें कृषि की पढ़ाई

छात्रों को इंटर की परीक्षा देने के बाद चिंतित होने की जरूरत नहीं है. कृषि क्षेत्र में रोजगार की ढेरों संभावनाएं हैं. जरूरत है केवल जानकार बनने की. इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों बाबा राघवदास कृषक इंटर कालेज भाटपार के सभागार में इंटरमीडिएट के छात्रों और अध्यापकों के साथ एक कैरियर काउंसिल किया गया, जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या, उत्तर प्रदेश की प्रोफैसर डा. सुमन प्रसाद मौर्य (अध्यक्ष मानव विकास एवं परिवार कल्याण संस्था) ने छात्रों को उनके भविष्य की शिक्षा के विषय में बताया.

Agricultural Education

कृषि में चुने मनपसंद कोर्स :

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या, उत्तर प्रदेश के 5 कृषि विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसको A++ रैंकिंग मिली है. इस कृषि विश्वविद्यालय में कृषि, उद्यान एवं वानिकी, मत्स्य, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा, कृषि अभियंत्रण के अलावा सामुदायिक विज्ञान का महाविद्यालय है. इस महाविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी उपाधि के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं. प्रत्येक वर्ष इस डिगरी में नामांकन के लिए यूपीकैटेट (UPCATET) की संयुक्त परीक्षा होती है. इसके लिए आवेदन https//updated net पर किए जा सकते हैं

छात्राएं कर सकती हैं खुद का कारोबार

प्रोफैसर मौर्य ने बताया कि, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में बीएससी औनर्स के 2 पाठ्यक्रम चलते हैं. सामुदायिक विज्ञान (गृह विज्ञान) के 5 प्रमुख विषयों के विभागों द्वारा वैज्ञानिक और कलात्मक ज्ञान व कौशल सिखाए जाते हैं. दूसरा फूड एंड डाइटीशियन का कोर्स है, जिसमें आहार विज्ञान और उससें रोगियों के उपचार के बारे में बताया जाता है. यह 4 वर्षीय डिग्री कार्यक्रम व्यावसायिक उपाधि है, जिस को करने के बाद आप अपना स्वयं का उद्योग शुरू कर सकते हैं.

युवा कृषि क्षेत्र में अच्छे विश्वविद्यालय से शिक्षा लेकर एक अच्छा नागरिक बनने के साथ ही रोजगार भी पा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...