“खेत लहलहाएं, किसान मुस्कुराएं
अन्नदाता को हो मुनाफ़ा,ऐसा देश बनाएं.”
किसानों की खुशहाली भारत की समृद्धि का आधार है. वे देश की जनता का पेट भरते हैं, लेकिन खुद आर्थिक तंगी से जूझते रहते हैं. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की शुरुआत की. नवम्बर में इस योजना की 21वीं किस्त जारी होने वाली है. आइए जानते हैं कि किसान इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या प्रक्रियाएँ हैं.
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
PM-KISAN एक केंद्रीय सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी और अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं. इसे दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) स्कीम माना जाता है. इसके तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की सहायता राशि दी जाती है, जो तीन समान किस्तों (₹2,000 प्रत्येक) में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.
कौन किसान हैं पात्र
इस योजना का लाभ केवल जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि दर्ज हैं ऐसे भूमिधारक किसान परिवारों को दिया जाता है. इसमें 2 हेक्टेयर तक भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत किसान शामिल हैं.
पैसे कितने मिलते हैं
हर पात्र किसान परिवार को ₹6,000 प्रति वर्ष की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है.
यदि किसी ने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लिया है, तो उससे रकम वापस ली जा सकती है और कानून के अनुसार कार्रवाई भी हो सकती है.
PM-KISAN योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
पात्र किसान खुद भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
- नज़दीकी पटवारी या राजस्व अधिकारी से संपर्क करें.
- या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आवेदन भरें.
- आवेदन की जानकारी या किसी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें.
- अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ.
आवश्यक दस्तावेज़
रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेज़ ज़रूरी हैं:
- आधार कार्ड
- नागरिकता का प्रमाण
- भूमि स्वामित्व से संबंधित कागजात
- बैंक अकाउंट विवरण
लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर तय समय पर राशि आपके खाते में नहीं आई है, तो आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
- वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ.
- “Farmer Corner” में “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
- अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
- आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य है हर किसान आर्थिक रूप से सशक्त बने और खेती को बेहतर दिशा मिल सके. अगर आपने अब तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, तो तुरंत आवेदन करें. सशक्त किसान होंगे, तब बनेगा सशक्त भारत.
Related Link-





