PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त किस दिन होगी जारी? क्या 5 नवंबर से पहले किसानों के खाते में 2000 रुपए आ जाएंगे? ये सवाल किसानों के मन में है. लेकिन अब देश के करोड़ों किसानों का यह इंतजार खत्म होने वाला है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर 2025 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की रकम किसानों के खाते में आ जाएगी, इसलिए जो लाभार्थी किसान हैं उन के बैंक खाते में सरकार 21वीं किस्त के 2000 रुपए की अगली किस्त ट्रांसफर कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह उन किसानों के लिए खुशखबरी होगी.
जानें, कब तक आएगी 21वीं किस्त?
किसान सम्मान निधि की यह किस्त दीवाली से पहले आने की उम्मीद थी. लेकिन किन्ही कारणों से PM Kisan Samman Nidhi Yojana की किस्त आने में कुछ देरी हुई. लेकिन सूत्रों के हवाले से अब माना जा रहा है कि नवंबर में यह किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि यह किस्त जारी करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा सरकार की तरफ से अभी तक नहीं हुई है. फिर भी उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ही यह रकम किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.
किन किसानों को मिली है सौगात ?
इस बार इस योजना में एक खास बदलाव हुआ है, जिस का फायदा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 27 लाख किसानों को जल्दी ही मिल गया. इन राज्यों के किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी है. इस बात का फैसला इसलिए जल्दी लिया गया क्योंकि इन राज्यों में हाल ही में आई बाढ़ से किसानो को खासा नुकसान हुआ था. प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों तक फौरी तौर पर राहत मिल सके, इसलिए सरकार ने इन राज्यों के किसानों के लिए एडवांस में किस्त जारी की थी. पर अब अन्य राज्यों के किसानों के खाते में भी जल्द ही राशि पहुंचेगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है.
किन किसानों को नहीं मिलेगी यह रकम?
जो किसान इस योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने बैंक खाते को अपडेट रखें. बिना e-KYC के भुगतान नहीं किया जाएगा, इसलिए अपने बैंक खाते में अगर कोई कमी है तो उसे समय रहते तुरंत पूरा कर लें. मतलब अपने आधार कार्ड से अपने बैंक खाते को लिंक करें. इस के अलावा बैंक में गलत डिटेल होना, IFSC कोड का गलत होना, किन्ही कारणों से बैंक खाता बंद हो जाना या आवेदन के समय गलत जानकारी देने से भी आप की किस्त रुक सकती है.
किसान करें तुरंत ये काम :
पात्र किसान की PM Kisan Samman Nidhi Yojana की यह किस्त कहीं रुक न जाए इसलिए किसान e-KYC तुरंत कराएं. इस के लिए PM Kisan पोर्टल पर या CSC सैंटर पर जा कर e-KYC पूरी करें. इस के अलावा यह सुनिश्चित करें कि आप का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है और चालू है.
कैसे करें चैक ?
इस योजना का लाभ लेने वाले किसान लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में अपना नाम चेक करें. इस के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
तो किसान भाइयो, आप तुरंत ये सभी काम कर लें और हो जाइए तैयार, क्योंकि खत्म होने वाला है आप का इंतज़ार. PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 21वी किस्त नवंबर महीने में आप के खाते में आने वाली है.





