Farmer Felicitation: कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ किसान दिवस पर तहसील मलिहाबाद के ब्लॉक माल के ग्राम सरसंडा में किसान सम्मान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किसान दिवस मनाने के साथसाथ किसानों को भी सम्मानित (Farmer Felicitation) किया गया.
कौन थे अतिथि
कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉक्टर दिनेश सिंह भारतीय गन्ना अनुसंधान परिषद लखनऊ द्वारा किया गया और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक डॉ मनीष मिश्र केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ मौजूद रहे. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री का लाइव कार्यक्रम भी प्रसारित किया गया. साथ स्वच्छता पखवाडा होने पर किसानों को स्वच्छता अभियान की शपथ ग्रहण कराई गई.

कृषि तकनीक अपनाने से अधिक लाभ
समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि, किसानों की मेहनत और उन्नत कृषि तकनीकों के प्रयोग से देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत हुई है. चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां और सुधार लागू किए थे.
दिनेश सिंह ने किसानों को मौसम के अनुसार फसल चक्र अपनाने, जैविक खेती, ड्रिप इरिगेशन जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस आयोजन का मकसद किसानों की समस्याओं को समझना और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना था.

महिला किसान बन रहीं आत्मनिर्भर
कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे ने कहा कि, महिला किसान भी कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा कई प्रशिक्षण और योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. उन्होंने महिला किसानों को स्वरोजगार, सब्जी उत्पादन, मशरूम की खेती तथा पशुपालन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

किसानों को मिला सम्मान
इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों के योगदान को सम्मानित करना भी था. इस अवसर पर महिला किसानों के साथ आम उत्पादक किसान व tafari फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड लतीफपुर मलिहाबाद लखनऊ के निदेशक अतुल कृष्ण अवस्थी, उत्कृष्ट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक सतीश सिंह, राजकुमार सिंह अमलौली,आशीष द्विवेदी, मनीष रावत आदि को आम उत्पादन व विपणन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित (Farmer Felicitation) किया गया.





