Animal Feed: दुधारू पशुओं से लिए अधिक दूध उत्पादन लेने के लिए उन्हें हरे चारे के साथ-साथ पौष्टिक चारा भी देना जरूरी है. पशु आहार ब्लॉक एक ऐसा चारा है, जो पौष्टिकता से भरपूर होता है, जिसे पशु बड़े चाव से खाते हैं. क्या है पशु आहार ब्लॉक, पशुपालकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए.
क्या है पशु आहार ब्लॉक
पशु आहार (Animal Feed) ब्लॉक में भूसे, फसल अवशेष ,कम गुणवत्ता वाले सूखे चारे जैसे धान का पुआल, गन्ने की खोई और सरसों की भूसी वगैरह का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें पशु आमतौर नहीं खाते हैं. लेकिन जब पशुओं के लिए चारा ब्लॉक बनाए जाते हैं तब इसमें अनाज दाना, खनिज और विटामिन का एक ऐसा संतुलित मिश्रण तैयार करके मिलाया जाता है, जो पौष्टिकता से भरपूर होता है. वह ठोस आहार में बदल जाता है और ब्लॉक के रूप में तैयार हो जाता है.
कैसे खिलाएं पशुओं को यह चारा
यह चारा कम जगह में ज्यादा मात्रा में रखा जा सकता है. जरूरत पड़ने पर इस ठोस ब्लॉक को पानी में डाल दें, तो यह फिर से पशुओं के खाने लायक हो जाता है. इसके अलावा पशु इन चारा ब्लॉकों को अपनी जीभ और दांतों से खुरचकर भी खाते हैं और चाटते हैं. इसके छोटे टुकड़ों को चबाकर खाने में पशुओं को बड़ा आनंद भी आता है. चारा ब्लॉक को चबाकर, जुगाली करके खाने से पशुओं का पाचन तंत्र भी अच्छा होता हैं.
कैसे हैं लाभकारी
• पशुओं को एक ही जगह पर सभी जरूरी पोषण मिलते हैं और चारे की बर्बादी कम होती है.
• इस चारे को खिलाने से पशुओं का हाजमा ठीक रहता है.
• पशुओं की ऊर्जा, प्रोटीन, खनिज लवण और विटामिनों की जरूरत भी पूरी हो जाती है.
• संशोधन तकनीक में तैयार होने की वजह से इसमें पाचक तत्त्वों की मात्रा बढ़ जाती है.
• परंपरागत तरीके से खिलाने के बजाय पूर्ण आहार पिंड के रूप में खिलाने से दूध की मात्रा बढ़ जाती है.

इस चारे की क्या है खासियत
• इसमें अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थ इस तरह मिले होते हैं कि पशु अपनी इच्छा से छांट कर नहीं खा पाता , इससे चारे की बर्बादी नहीं होती.
• ब्लॉक धीरे-धीरे घुलते हैं, जिससे पशुओं के पेट में पोषक तत्वों की निरंतर आपूर्ति होती रहती है, जो पाचन क्रिया को बनाए रखती है.
• यह चारा पूरी तरह रसायन मुक्त होता है. इसमें किसी तरह का रसायन नहीं मिलाया जाता.
• ब्लॉक को गाड़ियों में लादना व ले जाना कम खर्चीला और सुविधाजनक होता है.
• कम जगह में भी इनका भंडारण किया जा सकता है.
• लंबे समय तक रखे रहने से भी खराब भी नहीं होता.
पशु आहार ब्लॉक पशुओं के लिए एक ऐसा आहार है जिसमें संतुलित मात्रा में चारा, दाना, खनिज और विटामिन सभी को मिलाकर बनाया जाता हैं, जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसलिए इस चारे को खिलाने पर पशुओं को अलग से पोषक आहार खिलाने की जरूरत नहीं पड़ती और दुधारू पशुओं से अच्छा दूध उत्पादन प्राप्त होता है.





