Fish Farming : आज किसान खेती के साथ-साथ कृषि से जुड़े अनेक काम करना चाहते हैं, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो. ऐसा ही एक काम है मछलीपालन (Fish Farming) का, जो देता है हमें अधिक मुनाफा. लेकिन इसके लिए अभी तक आपने मछलीपालन का प्रशिक्षण नहीं लिया है, तो यह योजना आपके लिए ही है. जो लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं वे तुरंत करें आवेदन.
हजारों किसानों को मिलेगा लाभ
यह योजना बिहार सरकार आपके लिए लेकर आई है, जो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय द्वारा शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य मछलीपालक किसानों को नवीनतम मात्स्यिकी और मत्स्यपालन तकनीक में प्रशिक्षण देते हुए उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करना है. यह ट्रेनिंग निशुल्क है.
जो किसान मछलीपालन (Fish Farming) में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि बिहार सरकार के मत्स्य निदेशालय द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मछलीपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर और राज्य के अंदर स्थित मात्स्यिकी संस्थानों में कुल 317 बैचों में 9,455 किसानों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मिलेगा अनुदान भी
अनेक राज्यों में मछलीपालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्यपालकों/मत्स्य व्यवसायी/मत्स्यपालन करने के इच्छुक व्यक्तियों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत स्वयं की भूमि में तालाब बनाने के लिए, मत्स्य बीज संवर्धन पॉन्ड का निर्माण करने के लिए, मोटरसाइकिल विद ऑईस बॉक्स खरीदने के लिए, रिक्शा विद ऑईस बॉक्स लेने के लिए, मत्स्यबीज संचयन, कैज कल्चर, कोल्ड स्टोरेज, फिश फीड मील, बॉयोफ्लोक कल्चर सिस्टम, मत्स्य बीज हैचरी, रंगीन मछली उत्पादन इकाई, फिश कियोस्क आदि गतिविधियों में सब्सिडी भी दी जाती है. जो एससी, एसटी एवं महिला वर्ग के लिए 60 प्रतिशत एवं अन्य पिछडा वर्ग/सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अनुदान है.
बिहार से बाहर भी ले सकते हैं ट्रेनिंग
मछलीपालन (Fish Farming) में ट्रेनिंग लेने के लिए चयन में पहली बार प्रशिक्षण लेने वाले इच्छुक मत्स्य किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा आवेदक को बिहार से बाहर भी ट्रेनिंग के लिए जाना पड़े तो, केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में प्रशिक्षण लेने के लिए दो सौ पचास रुपए और अन्य सभी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को एक सौ रुपए का शुल्क अपने जिले के जिला मत्स्य कार्यालय में जमा करना होगा.
कहां करें आवेदन
मत्स्यपालन में प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक किसान 31 दिसंबर, 2025 तक fisheries.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर या नजदीकी जिला मत्स्य कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.





