Livestock Breeds: पशुपालन हो या मुर्गीपालन, इस तरह के कारोबार से अगर आप अच्छा मुनाफा लेना चाहते हैं तो अपनाएं उन्नत तकनीक, उन्नत किस्में और इस्तेमाल करें उचित जानकारी. इसके लिए भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल द्वारा अनेक पशुधन और मुर्गी नस्लों (Livestock Breeds) की जानकारी दी गई है, जो पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित होगी.

आज अनेक लोग पशुपालन, मुर्गीपालन, बत्तख पालन जैसे काम करके अच्छा कारोबार कर रहे हैं. साथ ही, दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. अनेक किसान महिलाएं भी इस काम को करके लाभ के साथ-साथ अपना नाम भी रोशन कर रही हैं. लेकिन इसके लिए आपको तकनीकी जानकारी होनी जरूरी है. कम समय में अधिक लाभ देने वाली अनेक योजनाएं हैं और नई-नई उन्नत किस्में आती हैं, जिनको अपनाना चाहिए.

पशुधन एवं मुर्गी की 16 नई किस्मों को मंजूरी

भाकृअनुप-एनबीएफजीआर ने 16 नई पशुधन एवं मुर्गीपालन नस्लों (Livestock Breeds) को रजिस्टर किया है, जो भारत के पशुपालकों को और मुर्गीपालकों के लिए अच्छी बात है. अब वे इन किस्मों को अपनाकर अपने मुनाफे को कहीं अधिक बढ़ा सकते हैं.

ब्रीड रजिस्ट्रेशन कमेटी ने नई दिल्ली में डॉ. राघवेंद्र भट्टा, उप-महानिदेशक (पशु विज्ञान), भाकृअनुप की अध्यक्षता में हुई अपनी 13वीं बैठक में देश में पशुधन एवं मुर्गीपालन की 13 स्वदेशी तथा 3 सिंथेटिक नस्लों को मंजूरी दी है.

किन नई नस्लों को मिली मंजूरी

• मेदिनी मवेशी (झारखंड),
• रोहिलखंडी मवेशी (उत्तर प्रदेश),
• मेलघाटी भैंस (महाराष्ट्र),
• पलामू बकरी (झारखंड),
• उदयपुरी बकरी (उत्तराखंड),
• नागामी मिथुन (नागालैंड),
• माला मुर्गी (झारखंड),
• कोडो बत्तख (झारखंड),
• कुडू बत्तख (ओडिशा),
• कुट्टानाड बत्तख (केरल),
• मणिपुरी बत्तख (मणिपुर),
• नागी बत्तख (असम),
• राजदिघेली हंस (असम),
• करण फ्राइज सिंथेटिक मवेशी (हरियाणा),
• वृंदावनी सिंथेटिक मवेशी (उत्तर प्रदेश),
• अविशान सिंथेटिक भेड़ (राजस्थान).

अब तक 242 स्वदेशी पशु नस्लों को किया रजिस्टर

ब्यूरो द्वारा अब तक 242 स्वदेशी पशु नस्लों को रजिस्टर किया गया है, जिसमें 55 मवेशी, 22 भैंस, 43 बकरी, 46 भेड़, 8 घोड़े और टट्टू, 9 ऊंट, 15 सुअर, 4 गधे, 5 कुत्ते, 2 याक, 21 मुर्गियां, 9 बत्तख, 2 हंस और 1 मिथुन शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिंथेटिक मवेशी नस्लें, और 1 सिंथेटिक भेड़ नस्ल भी रजिस्टर की गई है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...