बस्ती : बेरोजगार युवाओं, बागबानों और किसानों को रोजगार से जोड़ने के लिए औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, पर एकीकृत बागबानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागबानी मिशन) योजनांतर्गत माली प्रशिक्षण (गार्डनर ट्रेनिंग) कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, जहां से ट्रेनिंग ले कर बेरोजगार युवा नर्सरी तैयार करने, पौधों की देखभाल, बीमारियों और कीटों की रोकथाम सहित अलंकृत नर्सरी की देखभाल में निपुण हो सकेंगे. इस प्रशिक्षण के बाद ये प्रशिक्षु पूरी तरह से माली बन जाएंगे.

औद्यानिक प्रयोग द्वारा प्रशिक्षण में प्रशिक्षु मालियों को बागबानी समेत पौधों के रखरखाव आदि की जानकारी दी जाएगी.

प्रशिक्षण लेने वालों को मिलती हैं ये चीजें

उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में माली का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र व किट भी वितरित किया जाता है. साथ ही, प्रशिक्षणार्थियों को किट के प्रयोग के तौर पर तरीके की जानकारी भी दी जाती है. जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लेते हैं, उन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र व माली के किट उपलब्ध कराए जाते हैं.

यह है योग्यता

संयुक्त निदेशक उद्यान जनपद, बस्ती ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिन की उम्र 18-40 वर्ष के मध्य हो और उन्होंने कम से कम 8वीं कक्षा पास की हुई हो, आवेदन के लिए योग्य होंगे.

यहां करें आवेदन

एकीकृत बागबानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागबानी मिशन) योजनांतर्गत माली प्रशिक्षण (गार्डनर ट्रेनिंग) के बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक उद्यान जनपद, बस्ती ने बताया कि आवेदन पत्र 11 सितंबर से 11 अक्तूबर तक संयुक्त निदेशक उद्यान कार्यालय जनपद बस्ती से किसी भी कार्य दिवस में प्रभारी प्रशिक्षण दुर्गा प्रसाद यादव के मोबाइल नंबर 9792942748 से प्राप्त कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...