Mango : कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), सबौर के सभागार में जून के अंतिम सप्ताह में ‘आम में उन्नत तकनीक एवं विपणन’ विषय पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 30 किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा. राजेश कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी, भागलपुर ने किया.
उद्घाटन सत्र में जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खेती अपनाने और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से आम उत्पादन को व्यावसायिक स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया. डा. राजेश कुमार ने किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़ कर वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की अपील की.
इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी अभय मंडल ने बागबानी से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) ने फसल सुरक्षा तकनीकों और लाभकारी सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला.
प्रशिक्षण में डा. रविंद्र कुमार और डा. ममता कुमारी ने आम में पोषक तत्त्व प्रबंधन, कटाईछंटाई और समसामयिक देखभाल पर व्याख्यान दिया. डा. पवन कुमार ने आम में कीट प्रबंधन के विविध पहलुओं पर जानकारी साझा की.
कार्यक्रम में नवगछिया क्षेत्र से आए किसान अंगद कुमार राय, मृगेंद्र प्रसाद सिंह, विद्या चौधरी, ललन राय सहित कई अन्य प्रगतिशील किसान शामिल हुए. यह प्रशिक्षण आम की उन्नत खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ.