Sesame : उत्तर प्रदेश में सरकार किसानों की उपज और आमदनी को बढ़ाने के लिए समयसमय पर कदम उठा रही है. इसी में से एक प्रदेश में तिल की खेती करने वाले किसानों को सरकार प्रोत्साहित करेगी. कृषि विभाग तिल के बीजों पर 95 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर अनुदान देगी. तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 9,846 रुपए प्रति क्विंटल है.

खरीफ मौसम में उत्तर प्रदेश में तकरीबन 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में तिल की खेती की जाती है. तिल की खेती में कृषि निवेश न के बराबर लगता है पर तिल का बाजार मूल अधिक होने के कारण प्रति इकाई क्षेत्रफल में लगभग होने की संभावना अधिक है तिल की प्रमुख प्रजातियां आरटी 346, आरटी 351, गुजरात तिल 6 आरटी, 372 आरटी, एमटी 2013-3 और बीयूएटी तिल-1 है. तिल के बीज बोने से पहले थीरम या कार्बेंडाजिम 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम से बीजोपचारित करने से मिट्टी और बीज जनित रोगों से बचाव किया जा सकता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...