इस तरह से अगर देखा जाए, तो एक स्क्वायर मीटर से एक महीने में औसतन 300 ग्राम का उत्पादन प्राप्त होता है. इस तरह से एक साल में एक स्क्वायर मीटर से औसतन एक किलोग्राम का उत्पादन वह आसानी से प्राप्त कर लेते हैं.
किसान रामकुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने 70 स्क्वायर मीटर में स्पिरुलिना की खेती कर रखी है. इस के जरीए वे सभी तरह की लागत निकाल कर महीने में तकरीबन 30,000 रुपए की खालिस आमदनी प्राप्त कर लेते हैं. अगर इसे बड़े व्यावसायिक लेवल पर किया जाए, तो लाखों रुपए की आमदनी प्राप्त की जा सकती है. वे 70 स्क्वायर मीटर से सूखे रूप में प्रतिदिन 500 से 600 ग्राम का उत्पादन ले रहे हैं.
राम कुमार वर्मा के मुताबिक, अगर स्पिरुलिना की खेती के जरीए महीने में एक लाख रुपए से अधिक की आमदनी प्राप्त करना चाहते हैं, तो एक बीघा खेत में इस की फसल ले कर लाभ अर्जित किया जा सकता है.
उन्होंने आगे बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस की कीमत 2,000 रुपया प्रति किलोग्राम तक है. लेकिन स्थानीय बाजार में भी आसानी से 500 से ले कर 600 रुपया प्रति किलोग्राम तक में बिक जाता है.
उन्होंने बताया कि अगर किसान खुद ही इस की प्रोसैसिंग कर इस का कैप्सूल या चूर्ण बना कर बेचे तो लाभ 3 से 4 गुना तक बढ़ जाता है.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर में किसानों को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए औनलाइन माध्यम सब से अच्छा साधन साबित हो रहे हैं. ऐसे में किसान अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के जरीए भी अपने उत्पाद बेच सकते हैं.