एक किसान हूं मैं. खेतीबारी का काम करते समय नार्मल जूते पहन कर ही काम करता हूं, जिस से वे गीले हो जाते हैं. इन जूतों को पहन कर मैं ज्यादा देर तक काम नहीं कर पाता हूं, साथ ही थकान भी हो जाती है. मैं जानना चाहता हूं कि खेतीकिसानी के काम के वक्त कौन से जूते पहनूं, जो उम्दा किस्म के हों, साथ ही किफायती भी हों?

यह सवाल किसी एक किसान ने किया था, लेकिन यह केवल एक किसान की समस्या नहीं है. इस सवाल के जवाब में किसी ने कहा कि किसान नंगे पैर ही खेतों में काम करें, तो बेहतर है, क्योंकि हमारे पैर बहुत सैंसटिव व कोमल होते हैं. जैसेजैसे हम नंगे पैर काम करेंगे, तो हमें इस की आदत हो जाएगी. हालांकि यह कोई जवाब नहीं हुआ, क्योंकि खेतों में कीड़ेमकोड़े से ले कर ईंटपत्थर व कभीकभार लोहे व फसल के पेड़ों के ठूंठ चुभने का डर रहता है. ज्वारबाजरा, अरहर, कपास की फसल कटने के बाद उन की जड़ें खेत में ही रह जाती हैं, जिन से पैरों का बचाव करना बहुत जरूरी है. खासकर बरसात के मौसम में कीड़ेमकोड़ों का खतरा अलग रहता है.

किसी दूसरे सज्जन ने सलाह दी कि आप इंडस्ट्रियल हाफ बूट या स्ट्रैन प्रूफ, वाटरपू्रफ जूते पहनें. कुछ अच्छे नामी जूते बाहर के देशों से भी मंगाए जाते हैं. उन में कैट (कैटरपिलर) जैसे ब्रांड हैं. आप इंटरनेट वगैरह से इन की जानकारी ले सकते हैं. कैटरपिलर कंपनी के जूते काफी महंगे हिते हैं . अन्य किसी ने बताया कि विदेश में तो किसान वैलिंगटन बूट इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह हार्ड प्लास्टिक के बने होते हैं व काफी मजबूत होते हैं. अब ये भारत में मिलते हैं, लेकिन ये महंगे जरूर होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...