लखीमपुर खीरी : जिले के प्रगतिशील गन्ना किसान अचल कुमार मिश्रा को भारत में गन्ने की किस्म सीओ 0238 में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन 329 टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन लेने पर आईसीएआर-गन्ना प्रजनन संस्थान, कोयंबटूर की निदेशक हेमा प्रभाकरन ने शील्ड दे कर सम्मानित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि गन्ना किस्म सीओ 0238 ने भारत के किसानों के जीवन में मिठास घोली है. इस के परिणामस्वरूप 27 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में ये किस्म की बोआई हुई, जो कि देशभर में अभी तक इतने ज्यादा क्षेत्रफल में किसी भी किस्म की बोआई नहीं हुई है.

इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक डा. एसके पांडेय, डा. एस. कुमार बगहा चीनी मिल बिहार के मुख्य प्रबंधक गन्ना बीएन त्रिपाठी, एसके राय व गुलरिया चीनी मिल खीरी के मनीष पुरोहित सहित अन्य चीनी मिलों के अधिकारी व किसान मौजूद रहे.

टिशू कल्चर से पुनः वापसी कर रही सीओ 0238 किस्म

स्वस्थ बीज प्रोग्राम के तहत किसानों को बीज प्रबंधन करा कर के सीओ 0238 गन्ने की किस्म टिशू कल्चर के माध्यम से पुनः वापसी कर रही है.

किसान अचल कुमार मिश्रा ने बताया कि एसबीआई, करनाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. रविंद्र कुमार की देखरेख में सीओ 0238 की टिशू कल्चर पौध रोपित की है. जल्द ही अन्य किसानों के बीच ये उन्नतशील किस्म फिर से धमाल मचाएगी.

गन्ने की बोआई के समय इन बातों का रखें ध्यान

सीओ 0238 के जनक पद्मश्री डा. बक्शी राम ने बताया कि किसानों को गन्ना बोते समय खेत में पाटा नहीं लगाना चाहिए. किसी भी प्रजाति के बीज को बोते समय स्वस्थ बीज का चुनाव कर उस को पहले शोधित अवश्य कर लें. उस के बाद ही बीज की बोआई करें, तो निश्चित तौर पर उत्पादन भी बढ़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...