कई ऐसे कृषि यंत्र हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है, इसीलिए किसानों के लिए ट्रैक्टर एक खास जरूरत बन गया है. ट्रैक्टर की सहायता से खेती के काम आसानी से किए जा सकते हैं. मेहनत और समय की बचत भी होती है.

बाजार में अनेक कंपनियों के अनेक तरह के ट्रैक्टर मौजूद हैं. उन की कार्यक्षमता के अनुसार उन की कीमत में भी उतारचढ़ाव होता रहता है.

फार्मट्रैक ट्रैक्टर

इस कंपनी का ट्रैक्टर एस्कौर्ट्स समूह का विश्वसनीय ब्रांड है, जो एशियाई देशों में सब से अधिक पसंदीदा ब्रांड है. ये ट्रैक्टर अपनी बहुमुखी और अनूठी विशेषताओं के लिए अत्यधिक जाने जाते हैं.

फार्मट्रैक के 25 से 80 एचपी श्रेणियों में अनेक मौडल बाजार में उपलब्ध हैं. फार्मट्रैक के सब से लोकप्रिय मौडल संबंधित क्षेत्रों में फार्मट्रैक 45, फार्मट्रैक 60, फार्मट्रैक 6055 और क्लासिक टी 20 हैं.

फार्मट्रैक ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए से शुरू होती है. कंपनी का सब से महंगा ट्रैक्टर फार्मट्रैक 6080 ऐक्स प्रो है, जिस की कीमत तकरीबन 80 एचपी में 13.50 लाख रुपए है.

मैसी फर्ग्यूसन लिमिटेड ( टैफे)

यह  एक बहुराष्ट्रीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है. भारत के किसानों में यह ट्रैक्टर अपनी इंजन पावर, माइलेज और साधारण लुक की वजह से खासा लोकप्रिय है.

मैसी फर्ग्यूसन के ट्रैक्टर मौडल 25 एचपी से 75 एचपी के मध्य उपलब्ध हैं. कंपनी के सब से लोकप्रिय मैसी ट्रैक्टर मौडल मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महाशक्ति, मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई और मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप हैं.

इस कंपनी के ट्रैक्टरों की कीमत 4.50 लाख से शुरू हो कर 15.20 लाख रुपए के बीच है.

जॉन डियर ट्रैक्टर

भारत में जॉन डियर ट्रैक्टर आज अच्छाखासा ब्रांड बन गया है. ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में जॉन डियर एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड है. जॉन डियर भी किसानों का लोकप्रिय ट्रैक्टर है. अपने तकनीक और टिकाऊ होने के कारण इस ट्रैक्टर की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी गई है.

जॉन डियर के 28-120 एचपी श्रेणियों में अनेक मौडल बाजार में उपलब्ध हैं. सब से लोकप्रिय जॉन डियर ट्रैक्टर मौडल जॉन डियर 5105, जॉन डियर 5050 डी, जॉन डियर 5310 हैं.

जॉन डियर ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत तकरीबन 4.70 लाख रुपए है. इस के सब से महंगे जॉन डियर 6120 बी ट्रैक्टर 120 एचपी की कीमत तकरीबन 29.20 लाख रुपए है.

Tractorस्वराज ट्रैक्टर

इस कंपनी का ट्रैक्टर भी भारतीय किसानों के बीच खासा लोकप्रिय और पुराना ट्रैक्टर ब्रांड है. 15 एचपी से 75 एचपी तक के अनेक  मौडल हैं. स्वराज 735 एफई, स्वराज 744 एफई, स्वराज 855 एफई सब से लोकप्रिय मौडल हैं.

स्वराज ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन

2.60 लाख रुपए से शुरू होती है. इस का सब से महंगा स्वराज ट्रैक्टर स्वराज 963 एफई है, जिस की 60 एचपी में कीमत तकरीबन  8.40 लाख रुपए है.

महिंद्रा ट्रैक्टर

आज के समय में महिंद्रा एक जानापहचाना नाम है. महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इस कंपनी के ट्रैक्टर के अनेकों मौडल हैं.

भारत में महिंद्रा ट्रैक्टर में भी 15 से 75 एचपी तक के अनेक मौडल हैं. सब से लोकप्रिय महिंद्रा ट्रैक्टर मौडल महिंद्रा युवो 575 डीआई, महिंद्रा युवो 415 डीआई और महिंद्रा जीवो 225 डीआई है.

अलगअलग मौडल के हिसाब से अलगअलग कीमतें हैं. महिंद्रा ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 2.50 लाख रुपए से शुरू हो कर 12.50 लाख रुपए तक है.

आयशर ट्रैक्टर

ट्रैक्टर उद्योग में सब से पुराने नामों में से आयशर एक है, जो किसानों के बीच खासा लोकप्रिय और विश्वसनीय है. इस ट्रैक्टर के 18 से 60 एचपी श्रेणियों के अनेक मौडल हैं. सब से लोकप्रिय आयशर ट्रैक्टर मौडल आयशर 333 सुपर डीआई, आयशर 242, आयशर 380 हैं.

आयशर ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 2.90 लाख रुपए से शुरू होती है. सब से महंगा ट्रैक्टर आयशर 557 है, जिस की कीमत तकरीबन 55 एचपी में 6.90 लाख रुपए है.

सोनालिका ट्रैक्टर

इस कंपनी के ट्रैक्टर ने भी भारत में अच्छी बढ़त बना रखी है. सोनालिका के ट्रैक्टर 20 एचपी से ले कर 90 एचपी तक में आते हैं. सोनालिका के सब से लोकप्रिय ट्रैक्टर मौडल सोनालिका डीआई 745, सोनालिका 35 डीआई सिकंदर और सोनालिका डीआई 60 हैं.

सोनालिका ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 3.20 लाख रुपए से शुरू होती है. वहीं सोनालिका का सब से महंगा ट्रैक्टर तकरीबन 21.20 लाख रुपए में आता है.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर

यह एक अमेरिकी कंपनी है. इस कंपनी के ट्रैक्टर 35 से 90 एचपी श्रेणियों में अनेक मौडल हैं. इस के सब से लोकप्रिय न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर मौडल 3600-2 टीएक्स, 3630 टीएक्स, 3230 हैं.

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 5.20 लाख रुपए से शुरू होती है. इस कंपनी का सब से महंगा ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 है, जिस की 90 एचपी में कीमत तकरीबन 25.30 लाख रुपए है.

पावरट्रैक ट्रैक्टर

भारत में पावरट्रैक ट्रैक्टर अपने बेहतर प्रदर्शन के चलते किसानों में खासा लोकप्रिय है. पावरट्रैक के ट्रैक्टरों में अनेक मौडल 25 से 60 एचपी रेंज में उपलब्ध हैं.

पावरट्रैक के सब से लोकप्रिय ट्रैक्टर अपने क्षेत्रों में पावरट्रैक यूरो 50, पावरट्रैक 439 प्लस, पावरट्रैक 434 है. पावरट्रैक ट्रैक्टरों की शुरुआती कीमत तकरीबन 3.30 लाख रुपए है.

कंपनी का सब से महंगा ट्रैक्टर पावरट्रैक यूरो 60 है, जिस की 60 एचपी में कीमत तकरीबन 7.75 लाख रुपए है.

कुबोटा ट्रैक्टर

जापानी तकनीक से बने कुबोटा के ट्रैक्टर आज भी काफी प्रसिद्ध हैं. कुबोटा के अनेक मौडल 21 से 55 एचपी की श्रेणी में आते हैं.

कुबोटा के सब से लोकप्रिय मौडल कुबोटा नियोस्टार बी 2741, कुबोटा एमयू 5501 और कुबोटा एमयू 4501 है.

कुबोटा ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 4.15 लाख रुपए से शुरू होती है. सब से महंगा ट्रैक्टर कुबोटा एमयू 5501 4डब्ल्यूडी है, जिस की कीमत तकरीबन 10.12 लाख रुपए है.

अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी ट्रैक्टर डीलर या ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी से पता कर सकते हैं.

ध्यान रखें कि आप अपनी जरूरत व सुविधा के हिसाब से ट्रैक्टर खरीदें, क्योंकि ट्रैक्टरों से जोड़ कर अनेक कृषि यंत्र भी इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए इस बात का भी ध्यान रहे कि आप का चुनाव सही हो और आप की पहुंच में भी हो.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...