कई ऐसे कृषि यंत्र हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है, इसीलिए किसानों के लिए ट्रैक्टर एक खास जरूरत बन गया है. ट्रैक्टर की सहायता से खेती के काम आसानी से किए जा सकते हैं. मेहनत और समय की बचत भी होती है.

बाजार में अनेक कंपनियों के अनेक तरह के ट्रैक्टर मौजूद हैं. उन की कार्यक्षमता के अनुसार उन की कीमत में भी उतारचढ़ाव होता रहता है.

फार्मट्रैक ट्रैक्टर

इस कंपनी का ट्रैक्टर एस्कौर्ट्स समूह का विश्वसनीय ब्रांड है, जो एशियाई देशों में सब से अधिक पसंदीदा ब्रांड है. ये ट्रैक्टर अपनी बहुमुखी और अनूठी विशेषताओं के लिए अत्यधिक जाने जाते हैं.

फार्मट्रैक के 25 से 80 एचपी श्रेणियों में अनेक मौडल बाजार में उपलब्ध हैं. फार्मट्रैक के सब से लोकप्रिय मौडल संबंधित क्षेत्रों में फार्मट्रैक 45, फार्मट्रैक 60, फार्मट्रैक 6055 और क्लासिक टी 20 हैं.

फार्मट्रैक ट्रैक्टर की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए से शुरू होती है. कंपनी का सब से महंगा ट्रैक्टर फार्मट्रैक 6080 ऐक्स प्रो है, जिस की कीमत तकरीबन 80 एचपी में 13.50 लाख रुपए है.

मैसी फर्ग्यूसन लिमिटेड ( टैफे)

यह  एक बहुराष्ट्रीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है. भारत के किसानों में यह ट्रैक्टर अपनी इंजन पावर, माइलेज और साधारण लुक की वजह से खासा लोकप्रिय है.

मैसी फर्ग्यूसन के ट्रैक्टर मौडल 25 एचपी से 75 एचपी के मध्य उपलब्ध हैं. कंपनी के सब से लोकप्रिय मैसी ट्रैक्टर मौडल मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महाशक्ति, मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई और मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप हैं.

इस कंपनी के ट्रैक्टरों की कीमत 4.50 लाख से शुरू हो कर 15.20 लाख रुपए के बीच है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...