वर्तमान कृषि में उन्नत यंत्र एवं मशीनें जैसे टै्रक्टर एवं हैरो, कल्टीवेटर, रोटावेटर, पैडी पडलर, लेजर लैंड लैवलर, नो टिल ड्रिल मशीन, रेज्ड बैड प्लांटर, आलू बोआई यंत्र, गाजर बोआई यंत्र, लहसुन बोआईयंत्र, गन्ना बोआई यंत्र, स्वचालित धान रोपाई यंत्र, सब्जियों की पौध रोपाई यंत्र, विभिन्न प्रकार के वीडर, स्पेयर्स एवं डस्टर्स, सिंचाई पंप, चारा मशीन, रीपर, कंबाइन, पावर थ्रैशर और बिजली व डीजल से चलने वाले यंत्र किसानों द्वारा अपनाए जा रहे हैं, जो काफी महंगे आते हैं. इन यंत्रों का सही रखरखाव किसानों के हाथों में नहीं रह गया है. इन की मरम्मत कराने के लिए समयसमय पर स्थानीय बाजारों के कारीगरों के पास जाना पड़ता है. इसलिए आज यह आवश्यक हो गया है कि किसान उपलब्ध कृषि यंत्रों एवं मशीनों को ठीक ढंग से रखरखाव एवं प्रयोग करें.

हस्तचालित यंत्रों का रखरखाव

* हस्तचालित औजारों से चोटों और दुर्घटनाओं से बचना चाहिए.

* हस्तचालित औजारों का बच्चों की पहुंच से दूर होना अति आवश्यक है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की चोट न लगे.

* अगर हम इन औजारों को किसी खुले स्थान पर छोड़ देते हैं, तो कुछ प्लाटिक के भाग खराब हो जाते हैं और दूसरे लोहे के भागों में जंग लग जाती है.

* अगर हमें इन औजारों को खुले में रखना हो, तो इन की धार कम हो जाएगी और जंग लगने की आशंका बनी रहती है. साथ ही, इन औजारों के काम करने की क्षमता घट जाती है.

बड़ी मशीनों का रखरखाव

कंबाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, सुगरकेन, हार्वेस्टर, पावर टिलर, सीड ड्रिल, पोटैटो प्लांटर, सोयाबीन, सिड ड्रिल, लेजर लैवलर, वेल स्नेडर, प्रैशर, कल्टीवेटर, एमबी प्लाऊ, रिजमेकर, डिस्क हैरो इत्यादि मशीनों को अकसर हम बाहर छोड़ देते हैं, जिस से नटबोल्ट पर जंग, मिट्टी और बारिश पड़ने पर मशीनों के हिस्से खराब होने लगते है एवं जंग लगने की आंशका बनी रहती है. कोशिश करें कि काम खत्म करने के बाद इन यंत्रों को अच्छी तरह एक बार साफ पानी से धो कर के धूप में थोड़ी देर रख कर छत के नीचे रखें. अगर हो सके, तो जंग से बचाव वाली जगह का प्रयोग करें. इस से ये यंत्र या मशीन लंबे समय तक काम करेंगे. जहां जगह न हो, जैसे प्लेड डिस्क, चेन पर पुराना तेल या ग्रीस लगा कर छोड़ सकते हैं और इस से इन में जंग से सुरक्षा मिलेगी. मशीनों को रखते समय देख लें कि अगर कोई हिस्सा टूटफूट या निकल गया हो, तो उसे बदल दें. नटबोल्ट, चेन इत्यादि और ढीले होने वाले कलपुरजों को कस दें. अगर वे निकल गए हों, तो लगा दें. इस से अगली बार इस्तेमाल करने में सुविधा होगी और ठीक करने पर समय व पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...