नई दिल्ली : सरकार ने भारतीय बाजार में आयातित स्टाक आने तक अरहर दाल को राष्ट्रीय सुरक्षित भंडार यानी बफर स्टाक से एक मूल्यांकित और लक्षित तरीके से जारी करने का निर्णय लिया है. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को उपभोक्ताओं के लिए अरहर की मिलिंग के लिए उपलब्ध स्टाक बढ़ाने के उद्देश्य से पात्र मिल मालिकों के बीच औनलाइन नीलामी के माध्यम से अरहर का वितरण करने का निर्देश दिया है.
उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर अरहर दाल की उपलब्धता की स्थिति पर इस वितरण के पड़ने वाले प्रभाव के मूल्यांकन के आधार पर नीलामी की जाने वाली दाल की मात्रा और उस की आवृत्ति का निर्धारण किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने 2 जून, 2023 को जमाखोरी और गैरकानूनी सट्टेबाजी रोकने और उपभोक्ताओं का सामर्थ्य बेहतर बनाने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 को लागू कर के अरहर और उड़द की भंडारण सीमा लागू की थी.
इस आदेश के तहत, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 31 अक्तूबर, 2023 तक अरहर और उड़द की स्टाक सीमा निर्धारित की गई है.
हर प्रकार की दालों के लिए व्यक्तिगत रूप से दालों की भंडारण सीमा थोक विक्रेताओं के लिए 200 मीट्रिक टन, खुदरा विक्रेताओं के लिए 5 मीट्रिक टन, बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रत्येक खुदरा दुकान पर 5 मीट्रिक टन और डिपो पर 200 मीट्रिक टन, मिल मालिकों के लिए उत्पादन के अंतिम 3 महीने या वार्षिक स्थापित क्षमता का 25 फीसदी, जो भी अधिक हो, वही भंडारण सीमा लागू की गई है. इस आदेश में इन संस्थाओं के लिए विभाग के पोर्टल (https://fcainfoweb.nic.in/psp) पर स्टाक स्थिति की घोषणा करना भी अनिवार्य कर दिया गया है.