किसान सम्मान निधि की 21 वी क़िस्त जारी होने वाली है .किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं.
कल प्रधानमंत्री तमिलनाडु के दौर पर होंगे. इस दौरान वे कोयंबटूर में दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन में शामिल होंगे. इसी दिन पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे.
दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन का होगा आयोजन
दिवंगत जैविक किसान नम्मलवर ने प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों का दुनिया के सामने प्रचार किया था उन तरीकों को किसानों के सामने लाया जा सके. इसलिए यह सम्कीमलेन आयोजित किया जा रहा है. कल शाम 4 बजे के बाद और अगले दो दिनों तक आम जनता प्राकृतिक खेती प्रणाली पर आधारित 200 से अधिक स्टॉल देख सकेंगी. इन स्टॉल्स में जैविक फल, सब्जियां, छोटे अनाज अन्य कृषि उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे.
कृषि मंत्री ने क्या कहा
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर एक खास अपील किसानों से की है. उन्होंने किसानों को बताया कि, 19 नवंबर बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे किसान भाइयों और बहनों के खाते में, किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी . 9 करोड़ किसानों के खातों में 18,000 करोड़ की राशि अंतरित की जाएगी. इसके पहले प्राकृतिक आपदा से पीड़ित राज्यों में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में पहले ही राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.
किसान कैसे सुन सकते हैं कार्यक्रम
‘इस मौके पर प्रधानमंत्री किसानों को संबोधित भी करेंगे, किसान कृषि विज्ञान केंद्रों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में या जिला स्तरीय कार्यक्रम में, अपने पंचायत में, मंडियों के कार्यक्रम में, किसान समृद्धि के कार्यक्रमों में, कृषि विश्वविद्यालयों के कार्यक्रमों में, कहीं न कहीं वे जरूर शामिल हो सकते हैं.
कार्यक्रम में 10 जैविक किसानों को सम्मानित किया जाएगा और सम्मेलन में पांच हजार किसान भाग लेंगे.





