पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा है, जानिएं
कृषि मंत्री ने क्या कहा
कृषि मंत्री का कहना है कि, 9 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में भेजेंगे. किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिलेगा. फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी. केंद्र सरकार की योजना के बारे में कृषि मंत्री ने यह बात बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहीं.
कुछ राज्यों को पहले ही जारी हो चुकी है 21वीं किस्त
देश के कुछ राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के किसानों के लिए पीएम किसान की 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी गई है. अन्य राज्यों के किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जल्दी ही मिलने वाली है.
किसानो को अब मिलेंगे 9 हजार रुपये
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि – “देश भर में किसान भाइयों को अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपये मिलते रहे हैं .लेकिन अब बिहार राज्य के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 6000 रुपये और एनडीए सरकार की ओर से 3000 रुपये दिए जाएंगे. सालाना 9,000 रुपये किसानों के खाते में भेजे जाएंगे.”
बिहार चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि – वह राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9000 रुपये देंगे.
‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत मिलेगी रकम
बिहार के किसानों को कुल 9,000 रुपये हर साल मिलेंगे. यह ऐलान बिहार में कृषि मंत्री ने किया है. उन्होंने कृषि को विकास का केंद्र बताते हुए, किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल 3,000 रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी. अभी केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के जरिए किसानों को 6,000 रुपये सालाना देती है. ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों को सीधे खाते में 3,000 रुपये सालाना मिलेंगे. अर्थात अब बिहार के किसानों को कुल 9,000 रुपये हर साल मिलेंगे.
बहनों के खाते में भेजे गए 10 हजार
उन्होंने यह भी कहा कि – बिहार की बहनों के खातों में 10,000 रुपये आए हैं. बहनों को लखपति दीदी बनाया जा रहा है. उन्हें ड्रोन दीदी बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी सभी फसलों की खरीद
उन्होंने बताया कि – धान, गेहूं, दलहन और मक्का जैसी सभी फसलों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीदा जायेगा.





