अब देश के अनेक इलाकों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और जाड़ों की धूप सुहावनी लगने लगी है. IMD की राज्यवार मौसम रिपोर्ट के अनुसार  मौसम की शुरुआत करते हैं देश की राजधानी दिल्ली से.

दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा 

आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान गिरने वाला है और ठंड बढ़ने वाली है. अधिकतम औसत तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम औसत तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह – शाम हवा चलने की संभावना है. दिनभर हल्की धूप बनी रहेगी.

उत्तर प्रदेश में होगा ठंड का अहसास 

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान में औसत 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. सुबह के समय में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड बढ़ेगी, इसलिए सुबह – शाम लोगों को ठंड से बचाव करते हुए गरम कपड़े पहनना शुरू कर देना चाहिए.

राजस्थान, म.प्र. में शीत लहर चलने की संभावना 

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज ठंडी हवाएं चलने की संभावना है और अगले हफ्ते उत्तर – पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम 

बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी के चलते बिहार में भी न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, इसलिए ठंड से बचाव जरूरी है.

झारखंड में भी सर्दी की दस्तक 

झारखंड में आज ठंड बढ़ चुकी है और प्रदेश के अनेक शहरों पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग आदि में चेतावनी जारी की गई है.

देश के अन्य राज्यों का मौसम

आने वाले 12 और 13 नवंबर के दौरान तमिलनाडु ,केरल और अंडमान – निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट से लेकर तेज वर्षा की संभावना है. इसके अलावा कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है. साथ ही , दक्षिण हरियाणा और उत्तर – पश्चिम भारत और उत्तरी – मध्य महाराष्ट्र के कुछ मैदानी इलाकों में 3-4 दिनों के दौरान रात का तापमान सामान्य से लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस कम होने के आसार हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...