सवाल- मैं एक पशुपालक हूं और मेरे पास कुल 20 दुधारू पशु हैं. मैं अपने पशुओं के लिए घर पर ही पौष्टिक पशु आहार बनाना चाहता हूं. मैं घर पर ही पौष्टिक पशु आहार कैसे बनाऊं और उसे पशुओं को कैसे खिलाऊं?

सुनील पांडेय, पशुपालक, बस्ती, उत्तर प्रदेश,

जवाब- दुधारू पशुओं को चारे के साथ पौष्टिक पशु आहार खिलाना दुग्ध उत्पादन और सेहत के लिहाज से काफी मुफीद होता है. पशुपालकों को पशु आहार में प्रचुर पोषक तत्वों वाले अनाज, दाने व दानों के छिलके और चारे को ही खिलाना चाहिए, जिस में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद हों, साथ ही विटामिन्स, प्रोटीन, वसा, खनिज, कार्बोहाइड्रेट, लवण भी उचित मात्रा और अनुपात में हों.

अगर किसान 100 किलोग्राम पौष्टिक पशु आहार बनाना चाहते हैं, तो उस में 20 किलोग्राम गेहूं, जौ या बाजरे के साथ बिनौला 15 किलोग्राम, बिनौले की खली 27 किलोग्राम, दाने या चने की चूरी 15 किलोग्राम, आटे का चोकर 20 किलोग्राम, मिनरल मिक्स 2 किलोग्राम, नमक 1 किलोग्राम मिला होना चाहिए. जौ, गेहूं का दलिया, खली, चना, ग्वार आदि का बिनोला भी अच्छा होता है. पशुओं को बिनोला खिलाने से पहले उसे रातभर पानी में भिगो देना चाहिए. इस के बाद रात को भिगोए गए पानी को फेंक कर फिर से भिगोए गए बिनोले को ताजा पानी में उबाल कर पशुओं को दिन में चारे के साथ 2 बार खिलाएं.

इस तरह का पशु आहार पशुओं के लिए सुपाच्य होने के साथ ही उन्हें बीमारियों से बचाता है और दूधघी में बढ़ोतरी भी होती है. यह पशुओं में बांझपन की संभावना को कम करता है, साथ ही पशुओं के बच्चे जल्दी गर्भाधान योग्य तैयार हो जाते हैं.

खेतीकिसानी से जुड़े सवाल आप हमें अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल farmnfood@delhipress.in  पर भेज सकते हैं.    

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...