Farmers Pension : सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनका लाभ कुछ किसान तो उठा लेते हैं, लेकिन बहुत से किसानों को ऐसी लाभकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं होती है और वे इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. आइए जानते हैं, ऐसी ही एक खास योजना के बारे में.

क्या है PM किसान मानधन योजना

यह योजना छोटे और मंझले किसानों के लिए है. इस योजना के तहत, योग्य छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपए की फिक्स्ड पेंशन दी जाती है. इसके लिए, किसानों को अपने काम करने के सालों के दौरान पेंशन फंड में हर महीने योगदान देना होता है, जिसमें केंद्र सरकार भी बराबर का योगदान देती है. 18 से 40 साल के किसानों को 60 साल के होने तक हर महीने 55 रुपए से 200 रुपए के बीच योगदान देना होता है. उसके बाद जीवन भर उस किसान को पेंशन (Farmers Pension) मिलती है.

कौन-से किसान ले सकते हैं लाभ

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत किसानों को मिलेगी जीवन भर 3,000 रुपए की मासिक पेंशन (Farmers Pension). इस योजना के जरिए आप एक तय रकम पेंशन के रूप में जीवन भर पा सकते हैं. यह योजना 18 से 40 वर्ष उम्र के छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपए तक होनी चाहिए. जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती की जमीन है, वे इस स्कीम के तहत इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

60 साल की उम्र के बाद तुरंत पेंशन शुरू

इस योजना में जब किसान 60 साल के हो जाते हैं, तो उन्हें हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन (Farmers Pension) मिलती है. इसके लिए स्कीम का नियम पूरा करना जरूरी है. किसानों के लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) पेंशन फंड द्वारा इसे मैनेज किया जाता है. किसान लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सरकारों के जरिए किया जाता है.

एक उम्र के बाद सभी को अपने भविष्य की चिंता हो जाती है और जब किसान की बात हो तो चिंता करना लाजिमी है, क्योंकि यह उम्र का ऐसा पड़ाव होता है, जब शरीर भी थकने लगता है और खेती का मेहनत भरा काम किसान करने में सक्षम नहीं होता, इसलिए योग्य किसानों को अपना कल सुरक्षित करने के लिए इस पीएम किसान मानधन योजना से जरूर जुड़ना चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...