Weather: दिनों-दिन ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है. कोहरे के चलते देश में अनेक जगह यातायात भी प्रभावित हो रहा है और धुंध के चलते अनेक जगह दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. ऐसे में सभी को सतर्क रहने के जरूरत है. आइए जानते हैं देश के अनेक राज्यों के हालात, शुरुआत करते हैं देश की राजधानी दिल्ली से.
राजधानी, एनसीआर में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के अनेक हिस्सों में रात को हल्का कोहरा छाया रहेगा,साथ ही यहां येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आज 23 दिसंबर से मौसम (Weather) में बदलाव होने की संभावना है. दिल्ली में हवाएं चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. हवा की गति में कमी आने के बाद गलन के साथ ठंड के बढ़ने की भी संभावना है. और 24 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट होने के आसार हैं. उन दिनों में आसमान साफ रहने और सुबह के समय हल्का-मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन
आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी. यहां के लिए मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है कि उत्तर प्रदेश पूर्व से पश्चिमी तक घने कोहरे के आसार बन रहे हैं, जिससे ठिठुरन काफी बढ़ सकती है. प्रदेश के अनेक जिलों औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर देहात आदि में 25 दिसंबर को शाम से लेकर अगली सुबह तक घने कोहरे के आसार बन रहे हैं.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में मौसम (Weather) एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं. देहरादून में बादल छाए रहेंगे, जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है.
हरियाणा में कैसे रहेंगे हालात
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में अधिकतम तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. भिवानी, सोनीपत और आसपास के अनेक क्षेत्रों में रात को ही कोहरा होने लगा है. पहाड़ी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं ने हरियाणा में ठंड बढ़ा दी है. प्रदेश के उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी इलाकों में ठंड बढ़ रही है और आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. राज्य के उत्तर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. 24 दिसंबर को राज्य में घना कोहरे के आसार बन रहे हैं. धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चेताया है. हरियाणा राज्य में धुंध को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि, बसों को तय स्पीड पर चलाएं.
राजस्थान में शीतलहर
आने वाले 3 से 4 दिनों तक राज्य का मौसम (Weather) शुष्क रहेगा. कुछ शहरों के तापमान में गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है, जिनमें गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, जयपुर और धौलपुर शामिल हैं.
बिहार में ठंड और हवाओं का असर भारी
बिहार में 21 दिसंबर से मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ रहेगा. पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे शीतलहर और तेज महसूस होगी. गया, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में आने वाले कई दिनों तक मौसम (Weather) साफ रहेगा. देश के पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के आसार बन रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ शीतलहर भी चल सकती है.





