Livestock : भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आए अरुणाचल प्रदेश के कृषि, बागबानी, पशुपालन, मत्स्यपालन और खाद्य व उपभोक्ता कैबिनेट मंत्री गेब्रियल डी. वांगशु को उन की विभागीय टीम के साथ 14 अक्तूबर को संस्थान की उन्नत तकनीकियों व गतिविधियों की प्रदर्शनी का अवलोकन अविकानगर के निदेशक एवं वैज्ञानिकों द्वारा करवाया गया.
15 अक्तूबर को मंत्री गेब्रियल डी. वांगशु द्वारा अविकानगर के खरगोश, दुंबा, सिरोही बकरी, अविकालीन एवं अविशान सैक्टरों और ऊन प्लांट व फीड टैक्नोलौजी यूनिट पर आयोजित प्रदर्शनी के साथ पशुओं के फार्म का अविकानगर के निदेशक और संबंधित विभाग से विस्तार से चर्चा के साथ आवश्यक जानकारी लेते हुए अवलोकन किया गया.
दोपहर 12 से 1 बजे मंत्री गेब्रियल डी. वांगशु द्वारा अरुणाचल प्रदेश की वातावरण परिस्थिति, पशुधन संपदा (Livestock) एवं अपनी से अविशान, अविकालीन एवं खरगोशपालन को अरुणाचल प्रदेश में लाए जाने पर निदेशक डा. अरुण कुमार और वैज्ञानिकों की टीम से विस्तार से संवाद किया. मंत्री ने संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से संस्थान की सेवाओं को अरुणाचल प्रदेश के किसानों तक ले जाने के लिए निवेदन किया.
अविकानगर संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा अपनी प्रेजेंटेशन में संस्थान की उपलब्ध तकनीकियों और भेड़, बकरी व खरगोशपालन (Livestock) देश के किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर मंत्री और उन की टीम को अवगत कराया और भविष्य में दोनों की ओर से अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए मिल कर काम करने के लिए अपनी ओर से पूरा सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया.
मंत्री गेब्रियल डी. वांगशु और उन की टीम को भविष्य में संस्थान के साथ मिल कर अपने राज्य के किसानों, वैटरनरी प्रोफेशनलों को प्रशिक्षण और सभी तरह के सहयोग के लिए अपनी ओर से आश्वासन दिया.
मंत्री गेब्रियल डी. वांगशु के साथ आई टीम के विभिन्न विषय के अधिकारियों द्वारा अविकानगर वैज्ञानिकों से विस्तार से चर्चा करते हुए भविष्य की कार्ययोजनाओं को ले कर संवाद हुआ. 2 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम का समन्वयक डा. रणजीत गोदारा, नोडल अधिकारी, नौर्थईस्ट रीजन और डा. अरविंद सोनी, कोनोडल अधिकारी द्वारा आयोजित निदेशक के मार्गदर्शन में करवाया गया.
मंत्री और उन की टीम का निदेशक अविकानगर एवं विभाग अध्यक्ष द्वारा स्वागत सम्मान किया गया. साथ में अरुणाचल प्रदेश की टीम द्वारा भी निदेशक का उन की टीम के साथ जोरदार स्वागत हुआ. इस 2 दिवसीय प्रदर्शनी, भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम को अविकानगर के विभाग अध्यक्ष डा. रणधीर सिंह भट्ट, डा. सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, डा. अजय कुमार, डा. सत्यवीर सिंह डागी और समस्त अविकानगर वैज्ञानिकों द्वारा पूरे सहयोग के साथ आयोजित कराया गया.