बस्ती : मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बंजरिया, बस्ती का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों, नेट हाउस एवं पौलीहाउस के अंदर उगाई जा रही सब्जियों (टमाटर, बैगन, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी, लौकी, तोरई, करेला) की नवीनतम प्रजातियों की नर्सरी एवं रंगीन आम की नवीनतम प्रजातियों जैसे पूसा श्रेष्ठ, पूसा पीतांबर, पूसा लालिमा, पूसा अरुणिका, पूसा अंबिका, टामी एट किंस, संसेशन, गुलाबखस आदि प्रजातियों की पौध नर्सरी का अवलोकन किया.

उन्होंने केंद्र पर लगे आम, अमरूद, लीची, सेब, अनार, कीवी, अंजीर, आडूबुखारा, मौसमी, आंवला आदि के मातृ वृक्षों का अवलोकन कर उस के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

केंद्राध्यक्ष, प्रो. एसएन सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि केवीके, बस्ती को पं. दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

Nurseryउन्होंने बताया कि केंद्र पर आईएआरआई, पूसा, नई दिल्ली से शीघ्र ही रिलीज हुई आम की नई प्रजाति पूसा दीपशिखा एवं पूसा मनोहरी और किन्नू संतरा, मौसमी, कटहल व खजूर के टिशू कल्चर पौध का रोपण कर केंद्र पर मातृ वृक्ष तैयार किया जा रहा है और केंद्र के प्रक्षेत्र पर काला नमक धान की उन्नतशील प्रजातियां पूसा नरेंद्र काला नमक-1 एवं पूसा सीआरडी काला नमक- 2 का बीजोत्पादन किया जा रहा है. इस का क्षेत्रफल आगामी वर्ष में और बढाया जाएगा, जिस से पूर्वांचल के 11 जनपदों के किसानों को काला नमक धान की उन्नतशील प्रजातियों का बीज उपलब्ध हो सके.

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने केंद्र के वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि वे नई तकनीकों का जनपद की एग्रो क्लाईमेट में परीक्षण कर जनपद में संस्तुति देने का कार्य करें और जनपद के किसानों को वर्षभर नवीनतम प्रजातियों की सब्जी नर्सरी की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...