Wheat Crop : नवंबर दिसंबर में पड़ने वाली ठंड और कोहरा गेहूं की फसल (Wheat Crop) के लिए होता है लाभदायक. क्या मिलता है लाभ और कैसे है लाभकारी. जानिए, क्या हैं खास कारण?

ज्यादा सर्दी, ज्यादा अंकुरण

देश के अनेक हिस्सों में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे ने आम जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, लेकिन यही ठंड और कोहरा गेहूं फसल की उपज बढ़ाने में बहुत मददगार हो रहा है. जानिए, क्या है यह गणित-

• कृषि विशेषज्ञों के अनुसार 15 से 25 डिग्री तक का तापमान गेहूं की फसल के लिए उचित होता है.

• ठंड के कारण खेतों में नमी बनी रहती है, जिससे गेहूं के पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और गेहूं के अधिक कल्ले फूटते हैं और अच्छा अंकुरण होता है.

• ठंड के कारण खेतों में नमी बनी रहती है, जिससे सिंचाई की आवश्यकता कम होती है.

• कीटों का प्रकोप नहीं होता

• अधिक ठंड के कारण गेहूं फसल में कीटों का प्रकोप कम होता है, जिससे फसल को नुकसान कम होता है.

• ठंड के कारण गेहूं की फसल में अच्छी बढ़वार होती है, जिससे पैदावार में इजाफा होता है.

कृषि विशेषज्ञों ने क्या बताया

मौसम में हो रहे परिवर्तन का गेहूं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि अधिक ठंड और धुंध का मौसम होने से गेहूं फसल अच्छी होती है.

किसान कब होते हैं चिंतित

इन दिनों पूरे उत्तर भारत में अच्छी ठंड हो रही है. अगर इन दिनों मौसम में गरमाहट रहती तो मौसम का प्रभाव गेहूं फसल पर अच्छा नहीं होता, उसकी फुटेर कम होती है, जिससे गेहूं की फसल कमजोर रह जाती है और आनेवाले समय में पैदावार में भी कमी आती है. यही सबसे बड़ा कारण किसानों की चिंता का होता है. लेकिन अभी के हालात बता रहे हैं इस बार इस समय का मौसम गेहूं फसल के लिए अच्छा है.

दिसंबर जनवरी महीने में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड और कोहरा गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर शुरू में ये दोनों गेहूं की फसल को लगातार कई दिन मिल जाए, तो गेहूं की पैदावार अच्छी हो सकती है. हरियाणा में शुरू में कई दिन जबरदस्त कोहरा देखने को मिला और उसके बाद लगातार धूप पड़ रही है. जब इस बारे में भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के निदेशक से पूछा गया तो उनका कहना था कि कोहरे का कोई असर अभी गेहूं पर नहीं पड़ेगा.

विशेषज्ञों ने क्या कहा

कृषि के जानकारों के कहना है कि अगर मौसम का तापमान कम होता है तो उसका फायदा गेहूं की फसल को मिलता है. अभी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है कि कभी धूप तो कभी कोहरा हो रहा है. इससे गेहूं को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि फायदा होता है, क्योंकि कुछ दिनों पहले गेहूं की बिजाई हुई है और वह अंकुरित होकर पौधा बन चुका है.

गेहूं से अच्छी उपज मिले इसके लिए मौसम का साथ देना भी बहुत जरूरी है खासकर इन दिनों का ठंडा मौसम होना गेहूं की उपज बढ़ाने में सहायक होता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...