हमारे यहां मक्का का ज्यादातर इस्तेमाल रोटी बनाने, भुट्टा, सत्तू, दलिया आदि के रूप में किया जाता है. अब मक्का की कुछ प्रजातियों को विकसित कर के बेबीकौर्न का रूप दे दिया गया है. इस का इस्तेमाल बड़े शहरों में अनेक व्यंजनों में किया जाने लगा है.

वैज्ञानिकों द्वारा विकसित क्वालिटी प्रोटीन मक्का में कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन और खनिज होते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं.

कुछ लोग तो मक्का को किसी न किसी रूप में बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन कुछ शहरी लोग ऐसे भी हैं, जो इसे खाना कम पसंद करते हैं. पर मक्का के बने व्यंजनों को बड़े ही चाव से खाते हैं.

मक्का की मट्ठी

मट्ठी को आमतौर पर गेहूं की मैदा से बनाया जाता है लेकिन यहां हम मक्का के आटे से मट्ठी बनाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

जरूरी सामान : मट्ठी बनाने के लिए मक्का का आटा 300 ग्राम, गेहूं की मैदा 200 ग्राम, देशी घी 100 ग्राम, अजवायन 1 से 2 चम्मच और नमक स्वादानुसार रखें.

बनाने का तरीका : आटा व मैदा छान लें. उस में नमक, घी, अजवायन मिला कर सख्त गूंदें, उस के बाद उस आटे की छोटीछोटी लोइयां बना कर मट्ठी के आकार में बेल लें और सुनहरा होने तक घी में तल लें. इन्हें आप कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

नमकीन सेव

मक्का के आटे से नमकीन सेव बनाने के लिए

मक्का का आटा  - 300 ग्राम
बेसन  - 200 ग्राम
अजवायन - 1 से 2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार - स्वादानुसार
तेल - स्वादानुसार

बनाने का तरीका : मक्का का आटा, बेसन, नमक, मिर्च, अजवायन और थोड़ा तेल मिला कर आटा गूंद लें और फिर मशीन की मदद से सेव बनाते हुए सीधा गरम तेल में डालें, फिर उन्हें तल लें. आप के नमकीन सेव तैयार हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...