सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकनाइजेशन (SMAM) योजना 2025-26 के अंतर्गत किसानों को बड़ा मौका मिल रहा है. कृषि यंत्रों की खरीद पर सरकार दे रही 80 फीसदी भारी सब्सिडी. जानें क्या हैं योजना और इस योजना का किसको मिलेगा लाभ.
कृषि यंत्रीकरण से बढ़ेगा रोजगार
इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार के रास्ते खुलेंगे. राज्य सरकार द्वारा खेती को व्यवसायिक, लाभदायक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कृषि यंत्रों उपलब्ध होने पर रोजगार के साथसाथ किसान खेती के जल्दी ही निपटा सकेंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
किन किसानो को मिलेगा फायदा
सरकार द्वारा कृषि यंत्रों खरीद की यह योजना खासकर उन छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो खेती में काम आने वाले कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते. लेकिन अब सरकार की इस योजना के जरिये ऐसे किसान अब किराए पर आधुनिक यंत्रों का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी लागत घटेगी और उत्पादकता बढ़ेगी.
किन राज्यों में चल रही योजना
कृषि यंत्रीकरण की इस तरह की योजनाएं देशभर के अनेक राज्यों में चल रही होती हैं.जिनका लाभ किसान उठा सकते हैं. यहाँ बिहार के किसानों के लिए इस योजना के बारे जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
किन कृषि यंत्रो पर लाभ
राज्य सरकार द्वारा यह अनुदान लाभ के अनुसार ट्रैक्टर से चलने वाले जुताई, बुवाई , रोपाई, हार्वेस्टिंग, और थ्रेसिंग यंत्र जैसे यंत्रो पर दिया जा रहा है.
किसको मिलेगा लाभ
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकनाइजेशन (SMAM) योजना 2025-26 के अंतर्गत बिहार राज्य के किसानों, जीविका समूहों, किसान उत्पादक संगठनों (FPO/FPC), स्वयं सहायता समूहों को कृषि यंत्रीकरण की दिशा में एक बड़ा अवसर दिया है. इस योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक की स्थापना और फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए 80 फीसदी तक अनुदान दिया जा रहा है. इसमें किसानों को केवल 20 फीसदी ही रकम अपने पास से देनी होती है.
मिलेगा रोजगार , होगी कमाई
इस योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक की स्थापना कर किसान अपने खेतों में कृषि यंत्रो का उपयोग कर खेती के काम जल्दी ही निपटा सकेंगे. इसके अलावा अन्य किसानों को भी किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर कमाई कर सकेंगे. जो किसानों की कमाई का अच्छा जरिया होगा.
योजना का लाभ लेने के लिए कृषि यंत्र संचालन हेतु प्रशिक्षित ऑपरेटर की व्यवस्था भी करनी होगी.
कहाँ करें आवेदन
इच्छुक लाभार्थी http://farmech.bihar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ ही वे अपने जिले के सहायक निदेशक ( कृषि अभियंत्रण ) या जिला कृषि पदाधिकारी से भी संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.





