Cold Wave: नए साल का पहला सप्ताह बीतने को है और लोग नए साल का जश्न मनाकर वापस अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं. जो लोग कही नहीं गए उन्होंने भी सर्दी का मजा मिल ही रहा है, क्योंकि देश-भर में कड़ाके की सर्दी (Cold Wave) पड़ रही है. कहीं धूप, कहीं बादल तो कहीं कोहरे का असर दिख रहा है. आइए, जानते हैं देश के अनेक प्रदेशों का हाल :

दिल्ली में सर्दी का सितम

मौसम के हाल की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से करते हैं. यहां आजकल गलाने वाली ठंड (Cold Wave) पड़ रही है. ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए घरों से कम निकल रहे हैं. गलन का एहसास हो रहा है. सुबह के समय हल्का कोहरा भी लगातार जारी है.

इन दिनों सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार अनुसार 8 जनवरी तक दिल्ली और आसपास के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है.

राजस्थान में मौसम

इन दिनों राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह के दौरान मध्यम से घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं. ठंड (Cold Wave) का प्रकोप बढ़ रहा है. सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश में गिरा तापमान

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है, जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है. रात के तापमान में गिरावट की वजह से बर्फ से ढके पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं की चपेट में प्रदेश आ गया है. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और लोग जगह-जगह अलाव जलाकर आग तापते नजर आ रहे हैं.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले समय में लखनऊ और आसपास के इलाकों में देर रात और सुबह के समय मध्यम कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन के बाद आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24-48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अन्य भागों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आ सकती है और उसके बाद तापमान में वृद्धि हो सकती है. राज्य के कई इलाकों में 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, लगातार कोहरे और साफ आसमान न होने के कारण कई क्षेत्रों में दिन के समय भी ठिठुरन बनी रही.

मध्य प्रदेश में कोहरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास कोहरा का भरपूर असर है. शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. स्कूलों का समय बदल दिया गया है.

बिहार में तापमान नीचे

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में तापमान को नीचे गिरा दिया है और रात के समय आसमान साफ रहने और दिन में धूप कमजोर रहने से ठंड और ज्यादा हो रही है. न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया है, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह घना से मध्यम कोहरा छाया रहा. आने वाले दिनों में बिहार के कई जिलों में शीत लहर (Cold Wave) चलने की संभावना जताई है, जबकि दक्षिण बिहार में रात का तापमान और गिर सकता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...