Weather: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी और धुंध से लोगों खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. राजधानी की ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई हैं. घने कोहरे के चलते देशभर में यातायात भी अस्तव्यस्त है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले समय में उत्तर भारत में ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश का हाल

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर जारी है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश के लोग भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं. सुबह शाम के समय कोहरा पड़ने के भी आसार हैं. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

राजस्थान में सर्दी के साथ घना कोहरा

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के अनेक इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है, जिससे ठंड में कमी आने के आसार नहीं नजर आ रहे.

बिहार भी ठंड की चपेट में

इन दिनों बिहार भी ठंड और कोहरे की चपेट में है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे उत्तर और उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पछुआ हवा की रफ्तार कम होने के कारण हवा में नमी बढ़ने के कारण कोहरा लंबे समय तक बने रहने के आसार हैं.

अनेक अन्य प्रदेशों में भी सरदी का सितम

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अनेक इलाकों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ने के आसार हैं. 7 जनवरी के बाद भी शीतलहर चलने का अनुमान है.

श्रीनगर में लगातार गिर रहा पारा

जम्मू-कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड जारी रही और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान गिरकर -4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले लगभग 10 दिनों तक मौसम (Weather) में नरमी आने के संकेत नहीं हैं.

इन राज्यों में हो सकती है बाारिश

देश के तमिलनाडु राज्य में 8 और 9 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में, स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज ऊंची पहाड़ियों में हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...