Weather News : दिल्ली एनसीआर में दिनों-दिन सर्दी बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह में पारा लगातार गिर रहा है. पिछले 3 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर कल 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक आ गया था. जनवरी 2023 के बाद 2026 में दिल्ली की सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ा है. पूरे देश के मौसम का हाल (Weather News)  जानिएं –

दिल्ली की सर्दी (Weather News of Delhi)

दिल्ली के आया नगर में सबसे ठंडा दिन 6 जनवरी 2023 को रहा था. जब न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था यानी 3 साल बाद जनवरी महीने में ऐसी सर्दी पड़ी है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में यह गिरावट हिमालय की ओर से आ रही हवाओं की वजह से है. अगले 2 दिनों के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अनुमान है कि 16 जनवरी तक स्थितियां ऐसी ही बनी रह सकती हैं. इसके बाद हवाओं के रुख में परिवर्तन होगा और फिर रात और सुबह के तापमान में थोड़ा बढ़ोतरी के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश का हाल (Weather News of Uttar Pradesh)

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 जनवरी को तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया. अगले 3 दिनों 15 जनवरी तक दिन व रात के पारे में 3 से 5 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं. 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है. आज से उत्तर प्रदेश में हवा का रुख फिर से उत्तरी पछुआ हो जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं. हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन दिन छिपने के बाद रात तक कड़ाके की ठंड रह सकती है. तराई में सुबह कोहरे का असर दिखेगा.

अन्य राज्यों का हाल

आज उत्तर भारत और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलेगी, जिससे कोल्ड का अलर्ट जारी रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज से 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित करेगा और कई जगहों पर कोल्ड डे, पाला गिरने जैसे हालात बनेंगे.

क्या होगा पहाड़ों पर

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और कुहासा छाया रहेगा.

कहाँ होगी बारिश

तमिलनाड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ कही मध्यम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी रखा है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...