केंद्र सरकार ने पिछले दिनों फसलों का वर्ष 2023-24 खरीफ का घोषित किया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी और इस बार एमएसपी में फसलवार की गई वृद्धि निम्नानुसार है :

धान (सामान्य) - 2183 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 143 रुपए

धान (ग्रेड ए) - 2203 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 143 रुपए

ज्वार (हाईब्रिड) - 3180 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 210 रुपए

ज्वार (मालदंडी) - 3225 रुपए प्रति क्विंटल‌ वृद्धि 235 रुपए

बाजरा - 2500 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 150 रुपए

रागी - 3846 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 268 रुपए

मक्का - 2090 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 128 रुपए

तूर (अरहर) - 7000 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 400 रुपए

मूंग - 8558 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 803 रुपए

उड़द - 6950 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 350 रुपए

मूंगफली - 6377 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 527 रुपए

सूरजमुखी बीज - 6760 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 360 रुपए

सोयाबीन (पीला) - 4600 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 300 रुपए

तिल - 8635 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 805 रुपए

रामतिल - 7734 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 447 रुपए

कपास (मध्यम रेशा) - 6620 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 540 रुपए

कपास (लंबा रेशा)‌ - 7020 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि 640 रुपए

सरकार फसलों की लागत में खेती में लगने वाले सभी खर्चों को जोड़ कर 50 फीसदी लाभ जोड़ कर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का दावा भी कर रही है. लेकिन खेती में किसान और उस के परिवार की मजदूरी, फसल में लगने वाले मजदूरों का भुगतान, बैलों के मूल्य और उन के भोजन एवं रखरखाव का खर्चा, ट्रैक्टर पावर टिलर, मोटरसाइकिल आदि सभी मशीनों का खर्च, भूमि के लीज का भुगतान खर्च, बीज, उर्वरक, खाद, सिंचाई शुल्क, ट्रैक्टर, ड्रिप, सिंचाई, पंप आज सभी कृषि उपकरणों एवं कृषि भवनों पर मूल्यह्रास, कार्यशील पूंजी पर ब्याज, पंप सेटों के संचालन के लिए डीजल/बिजली आदि पर किए गए खर्च, विविध मूल्य और पारिवारिक श्रम की मजदूरी वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर नहीं जोड़ा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...