नई दिल्ली/भोपाल : 26 सितंबर 2023. देशव्यापी नौवां रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिस में नवनियुक्त तकरीबन 51 हजार युवाओं को नियुक्तिपत्र वितरित किए गए. देशभर से चुने गए ये युवा डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में पदस्थ होंगे.

46 स्थानों पर रोजगार मेला

भोपाल में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आतिथ्य में आयोजन हुआ, जहां उन्होंने नियुक्तिपत्र बांटे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का सेवा के प्रति समर्पण देश को अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा. नारी शक्ति अधिनियम का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ऐतिहासिक उपलब्धियों का गवाह बन रहा है.

नई भरतियों में महिलाओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं. मुझे नारी शक्ति की उपलब्धि पर बहुत गर्व है. सरकार की नीति है कि उन के विकास के लिए नए रास्ते खोले जाएं. किसी भी क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थिति से हमेशा हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है.

नए भारत की बढ़ती आकांक्षाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस नए भारत के सपने ऊंचे हैं, भारत ने वर्ष 2047 तक विकसित देश बनने का संकल्प लिया है.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि आज के युवा प्रौद्योगिकी के साथ बड़े हुए हैं, जिन से अपने कार्यक्षेत्र में इस का उपयोग करने एवं शासन की दक्षता में सुधार करने पर जोर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...