आज आम की एक से बढ़ कर एक सैकड़ों किस्में देश में उपलब्ध हैं, लेकिन दशहरी आम की एक अलग पहचान है खासकर उत्तर प्रदेश में तो दशहरी आम सब से ज्यादा पसंदीदा और सब से मशहूर किस्म है. क्या आप जानते हैं दशहरी आम का कितना पुराना है इतिहास? कहां है दशहरी आम का सब से पुराना है पेड़, जिस से दशहरी आम की शुरुआत हुई? आइए, जानते हैं इस खास जानकारी के बारे में.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के कृषि उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप भी इसे देखने पहुंचे और उन्होंने सैकड़ों साल पुराने दशहरी आम के उस मातृवृक्ष के आम का स्वाद चखा, जो दशहरी आम का पहला पेड़ है.
कई सौ साल पुराना है आम का मातृवृक्ष जहां से हुई थी दशहरी आम की शुरुआत या यों कहें दशहरी आम का प्रपितामह.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 15 किलोमीटर दूर काकोरी ब्लौक में दशहरी गांव है. यहीं पर है लगभग 400 साल पुराना ‘दशहरी मातृवृक्ष’. गांव में प्रवेश करते ही सड़क के दोनों तरफ आम के पेड़ दिखाई देंगे. थोड़ा और आगे बढ़ेंगे, तो मिलेगा दशहरी आम का विशालकाय पेड़. इस पेड़ को ‘ऐतिहासिक वृक्ष’ का दर्जा दिया गया है और इस का संरक्षण भी किया जा रहा है.