Agriculture Fair : कृषि मेले के माध्यम से कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न कृषि उत्पाद विक्रेताओं, कृषि स्टार्टअप, स्वयंसहायता समूह, कृषि अभियांत्रिकी यंत्र निमार्णकर्ताओं को अपनी-अपनी नवीनतम एवं आधुनिक कृषि नवाचारों की प्रदर्शनी लगाने का मौका मिलेगा जिसका लाभ सीधा किसानों को मिलेगा. यह मेला कृषक समुदाय एवं उद्यमियों के बीच एक समन्वय स्थापित करने का सफल प्रयास है जिसमें उन्नत कृषि तकनीकों एवं नवाचारों का सफल प्रदर्शन होगा. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में 7 से 9 फरवरी, 2026 तक कृषि मेले (Agriculture Fair) का आयोजन होगा. यह मेला पश्चिमी क्षेत्रों के राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव के किसानों के लिए आयोजित किया जा रहा है.
अनेक राज्यों से हजारों किसान पहुंचेंगे
कृषि मेले (Agriculture Fair ) का मुख्य विषय ‘कृषि उद्यमिता-कृषक आर्थिक सशक्तिकरण एवं आजीविका सुरक्षा’ रखा गया है. इस तीन दिवसीय कृषि मेले (Agriculture Fair) में किसानों के लिए अनेक प्रदर्शनियां, संजीव प्रदर्शन इकाइयां, कृषक वैज्ञानिक संवाद, कृषक भ्रमण, वैज्ञानिक फार्मों का अवलोकन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इस क्षेत्रीय कृषि मेले (Agriculture Fair ) का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के राज्यों में आपसी सीख बढ़ाने और खेती की नवीनतम एवं आधुनिक तकनीकी को किसानों तक पहुंचाना है.
यह मेला 7 से 9 फरवरी, 2026 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित होगा. उम्मीद है कि इसमें देश के पश्चिमी इलाकों से हजारों किसानों, प्रगतिशील कृषकों, कृषक उत्पादक संगठनों, उद्यमियों एवं कई जाने-माने लोगों के शामिल होने की संभावना है.
अनेक तकनीकियों का होगा प्रदर्शन
इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे :
# फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी,
# उन्नत कृषि तकनीक एवं नवाचारों पर प्रदर्शनियां,
# मुख्य आकर्षण जैसे – किसान, किसान महिलाओं, युवाओं एवं कृषि उद्यमियों के तकनीकी सत्रों में संवाद, फसल, फल, फूल, सब्जी एवं परिरक्षित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएं,
# फसलों की उन्नत किस्मों का प्रदर्शन एवं प्रतियोगिताएं,
# नवीनतम कृषि यंत्रों एवं नवाचारों का संजीव प्रदर्शन,
# कृषक वैज्ञानिक संवाद,
# विभिन्न फसलों पर व्याख्यान,
# सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी,
# कृषि विश्वविद्यालय के कृषक संग्रहालय,
इन सब गतिविधियों के साथ मुर्गी इकाई, बकरी इकाई, दुग्ध इकाई, मशरूम इकाई, प्राकृतिक खेती इकाई, हाईटेक हॉर्टिकल्चर, नवीनकरणीय ऊर्जा एवं सौर इकाई का भ्रमण, प्रगतिशील कृषकों द्वारा तैयार उत्पादों का विक्रय इत्यादि का आयोजन किया जाएगा.
इन विषयों पर पर मिलेंगी खास जानकारियां
# आजीविका और पोषण सुरक्षा हेतु मोटा अनाज,
# मृदा स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन,
# जलवायु प्रतिरोधी प्रौद्योगिकी,
# टिकाऊ खेती के लिए समन्वित कृषि प्रणाली का उपयोग,
# डिजिटल फार्मिंग-ड्रोन, रोबोट, कृषि यंत्रीकरण और स्वचालन,
# जैविक और प्राकृतिक खेती,
# पौध संरक्षण-जैव कीटनाशक, जैव खरपतवार नाशक, जैव उर्वरक आदि
पुरस्कार जीतने का मौका
7 से 9 फरवरी, 2026 तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में शहरवासी, छोटे उद्यमी, गृहणियां भी अपने उत्पाद की प्रविष्टियां दे सकती हैं, जिसमें प्रमुख रूप से जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, कैंडी, पापड़, शर्बत आदि के प्रदर्शन लगाकर पुरस्कार जीत सकते हैं.
फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी भी होगी आयोजित
इस अवसर पर एक बड़े स्तर की फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जो उदयपुर शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. इस प्रदर्शनी में 6 राज्यों के कृषक विभिन्न प्रकार के देशी-विदेशी फल एवं सब्जियों के सजीव प्रदर्शन आयोजित करेंगे. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे.





