सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में स्थापना दिवस के अवसर पर 5 अगस्त, 2025 से 9 अगस्त, 2025 तक राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत भागलपुर जिले की चुनी गईं 20 कृषि सखियों के लिए प्राकृतिक खेती विषय पर मास्टर ट्रेनर के रूप में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस अवसर पर कई खास अतिथि उपस्थित रहे, जिन में प्रमुख हैं:
भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के कुलपति डा. श्रीनिवास राव, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डा. डीआर सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कुलपति डा. डीआर सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भागलपुर जिले की चयनित कृषि सखियों के लिए प्राकृतिक खेती पर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह कार्यक्रम न केवल तकनीकी ज्ञान का आदानप्रदान है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और कृषि नवाचार की अगुआ बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है.
यह 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से कृषि सखियों की क्षमता निर्माण के लिए आयोजित किया गया है, ताकि वे अपनेअपने ग्राम पंचायतों में प्राकृतिक खेती की प्रणेता बन सकें. इस प्रशिक्षण में उन्हें जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र, अग्नि अस्त्र जैसे जैविक इनपुट्स की तैयारी, मल्चिंग, नमी संरक्षण, बीज उपचार आदि तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही, कृषि सखियों को क्लस्टर आधारित विपणन, प्रदर्शन तकनीक और मार्गदर्शन कौशल से भी सशक्त किया जा रहा है, ताकि वे अपने क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती के प्रचारप्रसार की प्रभावी लीडर बन सकें.
इस प्रशिक्षण के बाद ये कृषि सखियां अपने गांवों में किसानों के खेतों पर प्रायोगिक प्रदर्शन करेंगी, उन्हें मार्गदर्शन देंगी और प्राकृतिक खेती अभ्यासों को अपनाने में किसानों की सहायता करेंगी. नियमित समूह भ्रमण और निगरानी के माध्यम से ये सखियां स्थायी कृषि परिवर्तन की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएंगी.
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर प्राकृतिक खेती के विस्तार में कृषि सखियों की भूमिका को सशक्त बनाएगा और सामुदायिक नेतृत्व को बढ़ावा देगा.