नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कृषि ऋण (केसीसी और एमआईएसएस) और फसल बीमा (पीएमएफबीवाई/आरडब्ल्यूबीसीआईएस) पर केंद्रित पहल का अनावरण किया. इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 3 पहलें शुरू की हैं, किसान ऋण पोर्टल (केआरपी), मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (विंड्स) पर मैनुअल, केसीसी घरघर अभियान, एक महत्वाकांक्षी अभियान, जिस का लक्ष्य देशभर के प्रत्येक किसान तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ पहुंचाना है. इन पहलों का उद्देश्य कृषि में क्रांति लाना, वित्तीय समावेशन को बढ़ाना, डेटा उपयोग को अनुकूलित करना और देशभर में किसानों के जीवन में सुधार करना है.

इस अवसर पर अपने संबोधन में निर्मला सीतारमन ने घरघर केसीसी अभियान की सफलता के लिए बैंकों को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को आसान अल्पकालिक ऋण सुनिश्चित करने और इस योजना से जुड़ने के लिए केसीसी योजना के तहत पर्याप्त धन आवंटित किया है.

Farmingवित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की पहल और सफल कार्यान्वयन के लिए कृषि मंत्रालय की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसानों को 29,000 करोड़ रुपए से अधिक की प्रीमियम राशि के मुकाबले 1,40,000 करोड़ रुपए से अधिक की बीमा राशि वितरित की जा चुकी है.

उन्होंने चावल और गेहूं की फसल के उत्पादन के वास्तविक समय के अनुमान की भी सराहना की और इस अनुमान को दलहन और तिलहन की फसलों तक बढ़ाने का आह्वान किया ताकि जरूरत पड़ने पर उन के आयात के लिए बेहतर योजना बनाई जा सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...